जंक्शन पर विद्यार्थियों के लिए स्टडी सेंटर बनेगा। ट्रेनों से यात्रा के लिए जंक्शन पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं प्रतीक्षा की घड़ी में स्टडी सेंटर में अध्ययन कर सकेंगे। स्टेशन पुर्नविकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्टडी सेंटर बनाया जायेगा। उसमें अत्याधुनिक पुस्तकालय भी होगा। यहां पर साहित्यिक, सम-सामयिक पत्र-पत्रिकाएं, अन्य उपयोगी किताबें होंगी।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने स्टेशन पुर्नविकास योजना के तहत सिटी सेंटर के रूप में जंक्शन को विकसित करने की योजना बनायी है। सभी वर्गों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाया जायेगा। सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि जंक्शन पर छात्र-छात्राओं के अलावा बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं व व्यापारियों की भी जरूरतों का ख्याल रखा गया है। स्टडी सेंटर की अध्ययन सामग्री के लिए राजभाषा विभाग से मदद ली जायेगी। फिलहाल जंक्शन पर चल रहे पुस्कालय को प्रस्तावित स्टडी सेंटर में शिफ्ट किया जायेगा। यहां पर अध्ययन के लिए पाठकों को अनुकूल माहौल दिया जाएगा। जंक्शन पर होने वाली आपाधापी के विपरीत स्टडी सेंटर में यात्रियों व विद्यार्थियों को शांतिपूर्ण माहौल मिलेगा। यहां पर वाशरूम आदि की भी सुविधाएं होंगी। दो सौ सीट की क्षमता वाला यह सेंटर एसी सुविधा से लैस होगा।

nps-builders

प्रतियोगी परीक्षा के लिए आने वाले छात्रों को भी फायदा

स्टडी सेंटर बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले अभ्यार्थियों को सबसे अधिक फायदा होगा। जंक्शन पर समय गुजारने के बदले सेंटर में परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। प्राय हर रविवार को शहर में प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं। इसमें शामिल होने के लिए दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यार्थी जंक्शन पर समय गुजारते हैं। तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

450 करोड़ के प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू

जंक्शन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का 450 करोड़ रुपये से विकास किया जाना है। इसके लिए निर्माण कार्य चल रहे हैं। मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स के अलावा मल्टीस्टोरी पार्किंग समेत अन्य कई प्रकार की यात्री सुविधाओं का विकास होगा। जंक्शन पर 120 मीटर लंबा एयर कॉनकोर्स बनेगा। यह देश के सभी रेलवे स्टेशनों में सबसे लंबा एयर कॉनकॉर्स होगा।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। व्यवसायी, छात्र व नौकरी पेशा के साथ सभी यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

-वीरेंद्र कुमार,सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *