पटना : बोचहां की करारी हार के झटके से बिहार भाजपा अभी उबर भी नहीं पायी है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के ट्वीट के जरिए इस हार पर तंज और सवाल उठाने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। उनका ट्वीट कहीं न कहीं बिहार भाजपा नेतृत्व और उसकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाता है। मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में हार के कई पहलुओं पर इशारा किया है और आत्ममंथन की आवश्यकता भी जतायी है। गठबंधन में समन्वय के अभाव को भी रेखांकित किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को दस सीटों का नुकसान और फिर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी का 36 हजार मतों के अंतर से पराजित होना हमारे लिए गहन आत्मचिंतन का विषय है। एनडीए नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा, ताकि सारी कमियां दूर की जा सकें। यह भी कहा कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों-मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था। पूरी ताकत लगायी गई थी। सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सबका विश्वास जीतने की कोशिश की। इसके बाद भी एनडीए के मजबूत जनाधार अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था। इसके पीछे क्या नाराजगी थी, इस पर एनडीए अवश्य मंथन करेगा।

पिछले लोकसभा चुनाव के परिणामों की याद दिलाई

सुशील मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के परिणामों की भी याद अपने ट्वीट में दिलाई। कहा है कि वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए के घटक दलों ने पूरे तालमेल से एक-दूसरे को जिताने के लिए मेहनत की थी, जिससे हमारा स्ट्राइक रेट अधिकतम था। गठबंधन के खाते में राज्य की 40 में से 39 सीटें आयी थीं, जबकि राजद सभी सीटें हार गया था।

क्यों नहीं रहा 2019 जैसा एनडीए में तालमेल

उन्होंने कहा है कि विप की 24 सीटों पर चुनाव और विधानसभा की बोचहां सीट पर उपचुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच 2019 जैसा तालमेल क्यों नहीं रहा, इसकी भी समीक्षा होगी। अगले संसदीय और विधानसभा चुनाव में अभी इतना वक्त है कि हम सारी कमजोरियों और शिकायतों को दूर कर सकें।

हार की हुई है समीक्षा : जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने सुशील मोदी के ट्वीट से अनभिज्ञता जतायी। इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया, कहा कि उनसे ही पूछिए। लेकिन बोचहा उप चुनाव में मिली बड़ी हार को लेकर कहा कि हमलोगों ने समीक्षा कर ली है। दो दिन से भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी पटना में ही हैं और हमलोगों ने उनके साथ विस्तृत बातचीत की है। इसके अलावा जो लोग भी बोचहा चुनाव में लगे थे, वहां गये थे, सबों से चर्चा की गई है।

Source : Hindustan

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

peter-england-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *