आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी ही पार्टी आरजेडी के एक बड़े नेता पर आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने उनको चापलूस बताते हुए जल्द पार्टी से बाहर निकालने का फरमान जारी कर दिया है. तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में उस बड़े नेता को कठघरे में खड़ा किया है. तेज प्रताप यादव अभी दिल्ली में अपने पिता लालू यादव के इलाज और सेवा में लगे हुए हैं. मगर बिहार से दूर रहते हुए भी वो पार्टी के कुछ नेताओं से इस कदर नाराज हो गए हैं कि वो उनको आरजेडी से बाहर निकालने की बात कह रहे हैं.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

तेज प्रताप यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की…. कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे हैं, भोला-भाला बन कर पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा. ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा….’
तेज प्रताप यादव की तल्खी को बयां करने वाले इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म है कि वो बड़ा कौन नेता है जिसे तेज प्रताप भोला भाला और चापलूस बताते हुए लालू यादव की सेवा करने का ढोंग करने वाला बताया है.RJD का भोला भाला नेता कौन, जिस पर भड़के तेज प्रताप

nps-builders

माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने भोला भोला चेहरे की बात कर इशारों-इशारों में सब कह डाला है. आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में लालू यादव की सेवा में एक-दो ही नेता लगे हैं. कहा जा रहा है कि लालू के साथ रहते हुए पिछले दिनों कई यूट्यूब चैनलों पर उनकी सेवा करने और चौबीसों घंटे साथ रहने की खबर चलवाई थी. लालू के सबसे नजदीकी और चौबीसों घंटे हनुमान की तरह सेवा करने वाला बताए जाने के बाद तेज प्रताप आगबबूला हैं.

कहा जा रहा है कि रांची के रिम्स में भी लालू यादव के इलाज के दौरान यही नेता हमेशा साथ रहा. अब तेज प्रताप खुलकर कह रहे हैं कि यह भोला भाला बन कर लालू यादव की सेवा का दिखावा कर रहा है. उन्होंने उस नेता को पाखंडी करार देते हुए आरजेडी से बाहर निकालने की बात कह डाली है. देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद उस बड़े नेता की क्या प्रतिक्रिया आती है.

Source: News18

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *