राष्‍ट्रीय जनता दल नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी की औकात को ललकारा है। उन्‍हासेंने कहा है कि बीजेपी को औकात नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ सके। उन्‍होंने जनता दल यूनाइटेड व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साल 2025 तक रहने की भी चुनौती दे डाली है। तेजस्वी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है कि आज महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्याएं हैं, लेकिन सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती। देश की आय बढ़ाने के बदले वह देश की संपत्ति बेचकर तथा युवाओं एवं आम जनता को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी? तेजस्‍वी के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

Genius-Classes

हिम्‍मत है तो अकेले चुनाव लड़े बीजेपी

बिहार में बीजेपी की हैसियत पर सवाल खड़े करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा कि उसमें हिम्‍मत हो तो वह अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। उसमें बिहार में अकेले चुनाव लड़ पाने की औकात ही नहीं है। उन्‍होंने बीजेपी के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से संबंध के ज्‍यादा दिन चनल पाने को लेकर भी सवाल खडे़ किए। बीजेपी को 2025 तक नीतीश कुमार के साथ रहने की भी चुनौती दी। इसपर बिहार बीजेपी के प्रवक्‍ता अरविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्‍वी बीजेपी की औकात पूछ रहे हैं तो वे जान लें कि उनकी औकात हमारे मंडल अध्‍यक्ष के बराबर भी नहीं है। अगले चुनाव के बाद वे नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेंगे।

देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर

तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी घेरा कि वह जनता के मुद्दों से हटकर हिंदू-मुसलमान कर रही है। बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं मिला। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है और सरकार को कोई चिंता नहीं है।

ट्विटर व फेसबुक पेज पर भी सरकार को घेरा

तेजस्‍वी ने महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी केंद्र सरकार को भी घेरा है। नरेंद्र मोदी के लिए लिखा है की उनकी अयोग्य सरकार देश की आय को बढ़ाने के बदले देश की संपत्ति बेच रही है। यह सरकार जन सरोकार के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती। देश की आय बढ़ाने के बदले देश की संपत्ति बेचकर तथा युवाओं व आम जनता को भ्रमित कर आखिर कितने दिनों तक काम चलाएगी?

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *