बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद मंत्रिमंडल गठन की कवायद तेज हो गई है. इस कड़ी में दिल्ली दौरे पर गए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ जाकर मुलाकात की. तेजस्वी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद मनोज यादव भी मौजूद थे. तेजस्वी ने सोनिया गांधी को महागठबंधन सरकार को समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया. साथ ही उनसे मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी चर्चा की.

बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हुई. मेरी डी राजा, सीताराम येचुरी और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात हुई. सबने महागठबंधन की सरकार के लिए बधाई दी. यह सरकार मजबूती के साथ चलेगी. यह जनता की सरकार है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा में अब बीजेपी को छोड़कर सभी दल एक साथ हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यही दृश्य दिखने वाला है. बिहार ने देश को दिशा दिखाने का काम किया है.

इससे पहले, तेजस्वी ने लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी और डी.राजा ने बिहार भवन में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने उन्हें बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए बधाई दी.

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली गए तेजस्वी यादव

बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम पटना से दिल्ली गए थे. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा था कि वो अपनी बहनों से राखी बंधवाने और अपने पिता लालू यादव का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि जल्दी ही महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना है उसमें आरजेडी के मंत्रियों के नामों को लेकर उनसे चर्चा होगी.

तेजस्वी ने कहा था कि दिल्ली में कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी होगी जिन्होंने उन्हें डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होगी. साथ ही कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.

Source : News18

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *