आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए जीएसटी रेट्स को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि अनाज, किताब, इलाज और कफन पर जीएसटी लगाकर मोदी सरकार ने गरीबों के साथ क्रूर मजाक किया है। आजाद भारत में पहली बार अनाज और कफन पर टैक्स लगाया गया है। गरीब और निचले तबके पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। जनता पहले से महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त आ चुकी है।

nps-builders

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र पर गुरुवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशवासी नोटबंदी के बाद से बदहाल अर्थव्यवस्था, बेतहाशा महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी और नौकरी के विकल्पों के अभाव से पहले ही तंग हैं। इस नए बोझ ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। नए जीएसटी के चलते दूध-दही, घी, आटा, चावल, स्टेशनरी के भाव 10-15 फीसदी बढ़ गए हैं। लोगों के भोजन के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई पर इसका सीधा असर पड़ना तय है। हर माह बेरोजगारों की संख्या में डेढ़-दो करोड़ का इजाफा हो रहा है।

तेजस्वी ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और बिना सोचे समझे लिए अतार्किक फैसलों से एक ओर आय के विकल्प लगातार खत्म हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बढ़ती महंगाई और लगातार नए टैक्सों के कारण बचत और जीवनयापन असंभव होता जा रहा है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम आदमी, गरीब, मजदूर, किसान का जीना बेहाल हो गया है। छोटे और मंझोले किसान एवं व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को आम नागरिकों की पहुंच से बाहर कर दिया गया है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *