SPORTS
क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, RCB की मेंटर बनीं

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना मार्गदर्शक बनाया है. आरसीबी के एक बयान में छह ग्रैंडस्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा, ‘आरसीबी महिला टीम से मार्गदर्शक के रूप में जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है.’
While our coaching staff handle the cricket side of things, we couldn’t think of anyone better to guide our women cricketers about excelling under pressure.
Join us in welcoming the mentor of our women's team, a champion athlete and a trailblazer! 🙌
Namaskara, Sania Mirza! 🙏 pic.twitter.com/r1qlsMQGTb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2023
उन्होंने कहा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के रूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.’ सानिया ने कहा, ‘आरसीबी आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और वर्षों से बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है. मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं.’
उन्होंने कहा, ‘यह देश में महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और खेल को युवा लड़कियों और युवा माता-पिता के लिए करियर की पहली पसंद बनाने में मदद करेगा.’ सानिया ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया जहां वह और उनके साथी रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल स्पर्धा में उपविजेता रहे.
आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक मजबूत टीम बनाई है जिसमें महिला क्रिकेट के कुछ बड़े नाम जैसे स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान नीकर्क और भारत की अंडर-19 स्टार रिचा घोष शामिल हैं.
Source : NDTV
SPORTS
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

आज का दिन भारत के लिए खुश खबरी देने वाला है। एक तरफ भारत ने ऑस्कर में अवार्ड जीता है तो अब टीम इंडिया ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड का टेस्ट ख़त्म होते ही टीम इंडिया ने यह कमाल किया है। भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा है।
India have qualified for the World Test Championship final!
They'll take on Australia at The Oval for the #WTC23 mace!
More: https://t.co/75Ojgct97X pic.twitter.com/ghOOL4oVZB
— ICC (@ICC) March 13, 2023
मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा। जबकि 12 जून को रिजर्व डे के लिए रखा गया है। दरअसल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया। जिसके बाद भारत WTC के फाइनल में पहुंच गया है।
SPORTS
ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री के साथ IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महामुकाबले से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा को तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को मैच से पहले स्पेशल कैप सौंपी। कहा जा रहा था कि दोनों प्रधानमंत्री टॉस के लिए भी दोनों कप्तानों के साथ उपलब्ध रहेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। टॉस के दौरान नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बनीज मैदान का चक्कर लगाते हुए दर्शकों का अभिवादन करते हुए नजर आए। दोनों देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रगान के दौरान भी टीमों के साथ खड़े नजर आए।
बता दें, चौथे और इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है, वहीं रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक चेंज किया है। मोहम्मद सिराज की जगह अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को जगह मिली है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भारत के लिए यह टेस्ट काफी अहम रहने वाला है। अगर भारत अहमदाबाद में जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है सीरीज पर कब्जा करने के साथ वह लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। चार मैच की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है।
SPORTS
अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम का फाइनल हारी सानिया मिर्जा….विदाई स्पीच में छलक पड़े आंसू

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर ने आज टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अपने आखिरी मैच में सानिया फाइनल में हार गई है। अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही सानिया को मिक्सड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि 36 वर्षीय सानिया मिर्जा रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बना कर खेल रही थीं। ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हारने की वजह से भले ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया हो लेकिन भारतीय टेनिस के इतिहास में सानिया को हमेशा उनके योगदान के लिए याद किया जायेगा। भारत की बेटियों को टेनिस खेलने के लिए सानिया मिर्ज़ा ने ही प्रेरित किया था।
"My professional career started in #Melbourne. I couldn't think of a better arena to finish my (#GrandSlam) career at. Thank you for making me feel at home here"@MirzaSania gets emotional post her final match at #AustralianOpen 🎾 #SaniaMirza #Tennis pic.twitter.com/ePjUeSru3E
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) January 27, 2023
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया और रोहन को 6-7, 2-6 के अंतर से हराया। मालूम हो कि सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं।
जानदार सानिया का शानदार करियर
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 43 डबल्यूटीए खिताब जीते हैं। जिसमें महिला डबल्स में तीन ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं। सानिया मिर्जा ने मिक्सड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं। लंबे समय तक वह महिला डबल्स रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर रह चुकी हैं। हालांकि अपने आखिरी मैच में हार के बाद सानिया खुद पर काबू नही रख पाई। विदाई स्पीच में उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। वो बोलना चाहती थी लेकिन गला भरा हुआ था,जिस वजह से बोल नही पा रही थी।
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
INDIA10 hours ago
आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर
-
TRENDING1 day ago
निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना
-
FESTIVALS2 days ago
नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग
-
BIHAR3 days ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
BIHAR2 weeks ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
BIHAR6 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
INDIA3 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा