नगरपालिका चुनाव 2022 का बिगुल बज गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगरपालिका चुनाव की घोषणा कर दी. नगर निकाय का चुनाव दो चरणों में होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया की पहले चरण का चुनाव 10 अक्तूबर को जबकि दूसरे चरण का 20 अक्तूबर को होगा. पहले चरण की मतगणना 12 अक्तूबर को होगी. जबकि दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को. नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है. नगर निकाय चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.

nps-builders

नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 19 सितंबर तक चलेगी. 20 सितंबर से 21 सितंबर तक नामांकन की जांच होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की तिथि 20 सितंबर से 24 सितंबर है. नाम वापस लेने के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और सिंबल का आवंटन 25 सितंबर को होगा. दूसरे चरण का नामांकन 16 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक चलेगा. वहीं नामांकन वापस लेने की तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक है. अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची और सिंबल का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा.

पहले और दूसरे चरण के चुनाव

पहले चरण में 37 जिलों में चुनाव होगा. पहले चरण में 68 नगर परिषद, 88 नगर पंचायत, 3346 वार्डों के चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 6965 और मतदान भवनों की संख्या 3645 है. दूसरे चरण का चुनाव 23 जिलों में होंगे. इनमें 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद, 49 नगर पंचायत, 1529 वार्डों के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 7084 और मतदान भवनों की संख्या 2230 है. जिन 224 नगरपालिका में मतदान होना है उनमें कुल मतदाता 11452759 हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 6017882 जबकि महिलाओं की संख्या 5434455 और अन्य मतदाता की संख्या 411 है.

आयोग ने प्रचार के लिए तय की सीमा

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों की चुनावी खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी है. आयोग के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र में चार से दस हजार आबादी वाले वार्ड में अधिकतम 60 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति होगी, जबकि दस से बीस हजार की आबादी वाले वार्ड में 80 हजार रुपये तक चुनाव में खर्च किए जा सकेंगे.

इसी तरह नगर पंचायत में वार्ड पार्षद अधिकतम 20 हजार रुपये, नगर परिषद के वार्ड पार्षद उम्मीदवार 40 हजार रुपये तक अधिकतम खर्च कर सकेंगे.

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *