चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर की मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बोचहा उपचुनाव को लेकर कहा हमारे वहां कोई प्रत्याशी नहीं है और मैं किसी को कुछ नहीं कहूंगा जनता अपने स्वविवेक से निर्णय लें। पिछले विधानसभा के चुनाव में भी जनता ने स्वयं निर्णय लिया था और एक बात स्पष्ट कर दी थी कि मुख्यमंत्री को कोई भी जनादेश नहीं मिला था।

बोचहा में नीतीश कुमार नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनके सहयोगी बीजेपी चुनाव लड़ रही है वहा की जनता इस बात को जानती है कि आने वाले समय में उनका प्रतिनिधित्व कौन बेहतर कर सकता है अपनी तरफ से कोई राय मशवरा बोचहा की जनता को नहीं देना चाहता बुझा की जनता के बुद्धि विवेक को चुनौती नहीं दे सकता मैं।

आगामी 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती लोजपा रामविलास मनाएगी और इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हमने 12 जनपद में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है और हम इसको पूरे बिहार के कोने कोने में लगाएंगे हमने बिहार सरकार से भी बर्खास्त किया था लेकिन बिहार सरकार ने इसको लेकर कोई पहल नहीं किया है जिसके बाद अब पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम किया जाएगा।

लोजपा नेता चिराग पासवान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम लोजपा के संस्थापक एवं ‘पद्म भूषण’ रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने का आग्रह किया, इस संदर्भ में चिराग ने रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि पूर्व में लिखे गये पत्र संख्या 409 / सी.पी./ वी.आई.पी./ 2021 की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। जिसके माध्यम से तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया गया था कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम पद्मभूषण राम विलास पासवान के नाम पर किया जाय।

हाजीपुर लोकसभा राम विलास पासवान जी की ना सिर्फ कर्मभूमि रही है। बल्कि, उन्होंने हमेशा हाजीपुर को अपनी माँ माना था। हाजीपुर की जनता ने भी राम विलास पासवान जी को खूब प्यार दिया और ना सिर्फ दशकों तक उनको हाजीपुर लोकसभा से जीताकर भारत की संसद में भेजने का काम किया बल्कि दो-दो बार रिकार्ड मतों से उनकी जीत दर्ज कराकर हाजीपुर एवं आदरणीय राम विलास पासवान जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का काम किया।

चिराग ने आगे लिखा कि ना सिर्फ हाजीपुर की जनता बल्कि देश भर हमारे नेता राम विलास पासवान जी में विश्वास रखने वाले उनके करोड़ों अनुयायी तथा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के तमाम नेता व कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम हमारे नेता राम विलास पासवान जी के नाम पर किया जाय।

अतः आपसे आग्रह है कि भारतीय राजनीति में राम विलास पासवान जी के योगदान को देखते हुए एवं जनभावना का सम्मान करते हुए जल्द हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम राम विलास पासवान जी के नाम पर रखा जाय।

Source : Swatva Samachar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *