क्रिमिनल मास्टरमाईंड्स की गहरी जाँच और अंधेरे में रहने वाला ग्रे हीरो, जो सत्य की तलाश में है – फिनाले की यह दौड़ बहुत महत्वपूर्ण है. सस्पेंस से भरपूर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड हॉटस्टार स्पेशल्स क्राइम थ्रिलर ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ के दूसरे ट्रेलर को मुंबई के एक इवेंट में रिलीज किया गया. उत्सुकता बढ़ाते हुए, इस ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के जबरदस्त डायलॉग, ‘जो अंधेरों में छुपता है, मैं उससे वहीं मिलता हूं’ से होती है. एसीपी रुद्र वीर के रूप में अपना परिचय देते हुए वो ट्रेलर में अपने गैरपारंपरिक अंदाज में सबसे रहस्यमयी अपराधों की गुत्थी सुलझाते हुए दिखाई देते हैं.

डायरेक्टर राजेश मापुस्कर द्वारा निर्देशित इस दिलचस्प साईकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा के साथ अभिनेता अजय देवगन डिजिटल सीरीज की दुनिया में उतर रहे हैं. इसमें वो बिल्कुल नए अंदाज में एक कॉप का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के साथ एप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह सीरीज मुंबई की सबसे लोकप्रिय जगहों पर शूट की गई है. इसमें राशि खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा लीड रोल में हैं.

अजय देवगन ने रुद्र को लेकर कहा, ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस में मेरा किरदार अब तक का सबसे ग्रे किरदार है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण और प्रेरणाप्रद है. मैं अपने फैंस के साथ रुद्र का मैजिक साझा करके बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह शो उतना ही पसंद आएगा, जितनी मेहनत से हमने इसे बनाया है.’

ईशा देओल ने कहा, ‘अपने दोस्त और सह कलाकार, अजय देवगन के साथ एक बार फिर स्क्रीन साझा करने का अनुभव बहुत रोमांचक है. उन्होंने पहले दिन से ही कैमरे के सामने मेरी वापसी को आसान बना दिया.’

‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रख रहीं राशि खन्ना ने कहा, ‘रुद्र मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह मेरे द्वारा निभाया गया अभी तक का सबसे मुश्किल किरदार है, जिसने मुझसे कड़ी मेहनत करवाई. मुझे उम्मीद है कि मुझे यह किरदार निभाने में जितना मजा आया है, दर्शकों को भी यह उतना ही पसंद आएगा. मैं अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

chhotulal-royal-taste

छह एपिसोड्स की यह सीरीज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुई ब्रिटिश सीरीज ‘लूथर’ का भारतीय वर्जन है. इस सीरीज में एक डार्क और जटिल कहानी है, जिसमें अत्यधिक चालाक अपराधियों के मनोविज्ञान में उतरकर उनका पीछा कर रहे डिटेक्टिव की समय के खिलाफ विचित्र दौड़ दिखाई गई है. ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च को हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में स्ट्रीम होगी.

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस के साथ हम बड़े पैमाने पर अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. एक अद्भुत कलाकार, क्रू और हमारे प्रोडक्शन पार्टनर, बीबीसी स्टूडियो के साथ इस अनूठी कहानी पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है. अप्लॉज, दमदार कहानियों और स्टोरिटेलिंग पर विश्वास रखता है.’

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *