छपरा (सारण). इन दिनों देशभर में IPL की धूम मची हुई है. क्रिकेट प्रेमी हर मैच का लुत्‍फ उठा रहे हैं. साथ ही कुछ क्रिकेट प्रशंसक करोड़पति भी बन रहे हैं. इन्‍हीं कुछ खुशकिस्‍मत क्रिकेट प्रेमियों में से एक हैं बिहार के सारण जिले के रहने वाले रमेश कुमार. पेश से कार ड्राइवर रमेश ने DREAM-11 में IPL टीम चुनकर 2 करोड़ रुपये जीते हैं. DREAM-11 पर रमेश द्वारा चुनी गई आईपीएल टीम देशभर में नंबर वन रही और उन्‍होंने 2 करोड़ बतौर पुरस्‍कार जीता. ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने वाले रमेश के घर में खुशियों का आलम है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्‍हें इतनी बड़ी राशि मिली है, जिसके बारे में उन्‍होंने सपने में भी नहीं सोचा था.

भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है. करोड़ों की संख्‍या में लोग क्रिकेट देखते हें, लेकिन इनमें से कुछ भाग्‍यशाली क्रिकेट प्रेमी धनपति भी बन जाते हैं. सारण निवासी रमेश कुमार भी उन्‍हें खुशकिस्‍मतों में से एक हैं. जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं. खुद रमेश पश्चिम बंगाल में कार चलाकर दो पैसे कमाता है, ताकि घर की गाड़ी चलती रहे. अब कार चलाकर पेट पालने वाले वही रमेश रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. अमनौर थाना क्षेत्र के कज रसूलपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र रमेश कुमार ने DREAM-11 पर ऐसी अईपीएल टीम बनाई जो देशभर में नंबर वन रही. रमेश एक सप्‍ताह पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने घर आए हैं.

Source : News18

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *