बीजिंग. चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 133 यात्री सवार थे. चीनी मीडिया के मुताबिक हादसा दक्षिण चीन सागर में हुआ. हादसे में कितने लोगों की जान गई या कितने घायल हुए, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
A China Eastern Airlines Boeing 737 plane carrying 133 people on board crashed in Guangxi province, Chinese state media is reportinghttps://t.co/YvY6H2voZe
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) March 21, 2022
चीन की सरकारी मीडिया ने भी प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
चीनी मीडिया के मुताबिक विमान दक्षिण प्रांत के गुआंग्शी में हादसे का शिकार हुआ है. जहां पर हादसा हुआ उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई. ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी.
इससे पहले आज ही दिल्ली से उड़ी कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यह विमान दोहा जा रहा था. इसमें करीब 100 यात्री सवार थे. बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से दोहा भेजा गया था.
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है…