बीजिंग. चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 133 यात्री सवार थे. चीनी मीडिया के मुताबिक हादसा दक्षिण चीन सागर में हुआ. हादसे में कितने लोगों की जान गई या कितने घायल हुए, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

चीन की सरकारी मीडिया ने भी प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

clat

चीनी मीडिया के मुताबिक विमान दक्षिण प्रांत के गुआंग्शी में हादसे का शिकार हुआ है. जहां पर हादसा हुआ उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई. ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी.

इससे पहले आज ही दिल्ली से उड़ी कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यह विमान दोहा जा रहा था. इसमें करीब 100 यात्री सवार थे. बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से दोहा भेजा गया था.

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है…

nps-builders

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *