दरभंगा एयरपोर्ट के नए रनवे व सिविल एनक्लेव निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा नए रनवे के लिए बासुदेवपुरस, बेला नवादा व बेला दुल्ला में 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रस्ताव को जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशन के लिए पूरी रिपोर्ट सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग को भेज दी गई है। इसकी बाबत पूछे जाने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

वहीं नए सिविल एनक्लेव के लिए 54 एकड़ जमीन का अधिग्रहण बासुदेवपुर मौजा में किया जाना है। इसके लिए भी प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जा रहा है। हरी झंडी मिलने के बाद इस जमीन के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बता दें कि 8 नवंबर 2020 से दरभंगा स्थित एयरफोर्स परिसर में बने एयरपोर्ट पर उड़ान जारी है। यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। विमानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इस बीच राज्य सरकार एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराई है, जिसे तेज गति से पूरा करने की कवायद चल रही है।

Source : Dainik Jagran

 

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *