बगहा. भोजपुरी के कलाकार और गायक खेसारी लाल यादव से मिलने की चाह में 9वीं का छात्र अखिलेश यादव घर छोड़कर दिल्ली चला गया. अखिलेश को स्कूल से जो प्रोत्साहन राशि मिली थी उसी को लेकर वह फरार हो गया. लेकिन, घरवालों को लगा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. दिल्ली जाने के बाद जब खेसारी से उसकी मुलाकात नहीं हुई तो थक हार कर अखिलेश यादव अपने घर को वापस लौटा; जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

स्कूल से मिले पैसे तो खेसारी लाल यादव से मिलने दिल्ली भागा स्कूली छात्र, दर्ज हुआ था अपहरण का FIR - 9 th class student escaped from house to meet bhojpuri star

दूसरी तरफ अखिलेश के दिल्ली जाने के दौरान परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया, जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जब पुलिस को अखिलेश की सूचना मिली तो पुलिस ने पडरौना रेलवे स्टेशन से बरामद किया जिसे बयान के लिए बगहा एसडीपीओ और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. दरअसल; धनहा थाना के देवीपुर योगीटोला का छात्र 19 जुलाई को स्कूल जाने के क्रम में गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने पहले स्कूल के पास हंगामा किया और फिर छात्र के गायब होने की सूचना देते हुए स्थानीय धनहा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

nps-builders

धनहा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने बताया कि हरदेव प्रसाद विद्यालय के 9वीं के छात्र अखिलेश यादव को पुलिस ने पडरौना से बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में अखिलेश ने पुलिस को बताया कि स्कूल से एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली थी जिसे लेकर वह अपने प्रिय गायक खेसारी लाल यादव से मिलने दिल्ली रवाना हो गया था. वहां जाने पर खेसारी लाल यादव से जब उसकी मुलाकात नहीं हुई तो वह थक हार कर घर वापस आ गया लेकिन घरवालों के डर से घर न पहुंचकर पडरौना रेलवे स्टेशन पर ही था. पुलिस को जब सूचना तो पडरौना रेलवे स्टेशन से युवक को बरामद किया गया.

Source : News18

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *