हाजीपुर. महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका बिहार वासी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक गांधी सेतु के दूसरे लेन का मंगलवार को उद्घाटन किया. उनके साथ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के कई दिग्‍गज नेता और मंत्री भी मौजूद थे. इस मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गंगा नदी पर कई पुल का निर्माण किया जा रहा है. अब गांधी सेतु के दूसरे लेन से वाहन फर्राटा भर सकेंगे. फिलहाल एक ही लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा था. इस वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था. दूसरा लेन शुरू होने से आमलोगों को ज्‍यादा कठिनाई का समाना नहीं करना पड़ेगा.

nps-builders

नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि जब वह एक बार बिहार आए थे तो ट्रैफिक जाम में उनकी हालत भी खराब हो गई थी. उन्‍होंने आगे कहा कि गांधी सेतु के समानांतर एक और पुल का निर्माण किया जा रहा है. सितंबर 2024 में मैं फिर आउंगा और सीएम नीतीश के साथ मिलकर उसका उद्घाटन करूंगा. गांधी सेतु के बारे में उन्‍होंने बताया कि लोहे के इस्‍तेमाल को लेकर कई विशेषज्ञों से बात की गई थी. गांधी सेतु के सुपर स्‍ट्रक्‍चर के निर्माण में 67 हजार टन लोहे का इस्‍तेमाल किया गया. नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की थी, उसी पैकेज से कई परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जून 2022 तक कई परियोजनाएं पूरी होंगी.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री का बड़ा बयान

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस मौके पर कहा कि गंगा नदी पर कई पुल का निर्माण कराया जा रहा है. उन परियोजनाओं पर काम भी चल रहा है. इसी कड़ी में महात्‍मा गांधी सेतु के सुपर स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव किया गया. उन्‍होंने बताया कि गांधी के समांतर एक और पुल का निर्माण किया जा रहा है. नितिन नवीन ने आगे कहा कि बिहार में सड़क निर्माण परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिशा दी है. प्रदेश में कई महत्‍वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो रहा है. इस मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने महत्‍वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जल्‍द ही ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी लाई जाएगी, ताकि पुलों का सही तरीके से रख-रखाव किया जा सके.

बिहार में कार फैक्‍ट्री लगाने की मांग

बिहार की उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. इस मौके पर उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कसे अपने क्षेत्र में वाहन और कार फैक्‍ट्री लगाने की मांग की. साथ ही उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से गांधी सेतु को दोबारा से बनाया जा सका. उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नदियों पर लगातार पुलों का निर्माण किया जा रहा है. इससे प्रदेश के साथ राज्‍य का भी विकास होगा. वहीं, सांसद रवि शंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर के दियारा क्षेत्र में भी एक पुल बनाने की मांग की है.

गिरिराज सिंह ने की गडकरी की तारीफ

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भगवान विश्‍वकर्मा से कर दी. उन्‍होंने कहा कि विश्‍वकर्मा के रूप में गडकरी आए हैं. इनसे सड़क, पुल जो मांगते हैं मिल जाता है. उन्‍होंने कहा कि UPA के शासनकाल में बिहार में 3 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा कभी खर्च नहीं हुआ. आज के दिन प्रदेश में 1.5 लाख करोड़ रुपये का काम चल रहा है.

2017 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

गांधी सेतु के दूसरे लेन का निर्माण कार्य 15 जून 2017 को शुरू हुआ था. तब इसकी अनुमानित लागत 1382.40 करोड़ थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर लगभग 2100 करोड़ हो गया है. इसके निर्माण में 66360 मिट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाया गयी है. सेतु पर दो मीटर का फुटपाथ बनाया गया है; जिसपर साइकिल और पैदल लोग आवाजाही कर सकते हैं. इसके अलावा पहली बार इस सेतु में यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है. सेतु के पूर्वी लेन की लंबाई 5 किलोमीटर 575 मीटर है.

Source : News18

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *