INDIA
‘बेटा टॉपर था, बस देश में सीट अफॉर्ड नहीं कर सकता था’, मंत्री पर बिफरे यूक्रेन में फंसे छात्र के पिता

यूक्रेन में सैकड़ों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. उनके परिजन परेशान हैं तो स्टूडेंट्स भी वहां से अपनी आपबीती का वीडियो बनाकर भेज रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी यूक्रेन में फंसे एक स्टूडेंट के पिता नवीन एसजी से मिलने पहुंचे. लेकिन, वहां उन्हें अपने ही दिए एक बयान की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा.
अमित वैसर यूक्रेन में मेडिकल स्टूडेंट हैं. उनके पिता वैंकटेश वैसर ने मंत्री से कहा, न तो नवीन और न ही मेरा बेटा अमित फेल स्टूडेंट रहे. दोनों के ही SSLC और PU की परीक्षाओं में 90% से ज्यादा मार्क्स हैं. हम भारत में मेडिकल सीट अफॉर्ड नहीं कर सकते थे, इसलिए मजबूर होकर उन्हें यूक्रेन पढ़ने के लिए भेजें.
बता दें कि धारवाड़ से सांसद प्रह्लाद जोशी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 90% छात्र जो बाहर मेडिसिन की पढ़ाई करने जाते हैं, वे भारत में परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. विपक्ष ने इसे जहां मुद्दा बना लिया है, वहीं अब मंत्री जब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो वहां भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा.
एक दिन पहले ही नवीन के पिता शेखरगौड़ा ने भी भारतीय मेडिकल एजुकेशन सिस्टम की आलोचना करते हुए कहा था कि मेरा बेटा बहुत टैलेंटेड था. उसके 97% मार्क्स आते थे. वह स्कूल में टॉपर रहा है. लेकिन, उसे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिला. इसके बाद मैंने पाया कि देश में 85 लाख से 1 करोड़ रु. खर्च करके आप कहीं भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इतना खर्च करने की क्षमता नहीं थी. इसके बाद ही मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने बेटे को यूक्रेन भेजूंगा तो थोड़ा सस्ता पड़ेगा. लेकिन ये बहुत ज्यादा महंगा पड़ गया. मेरा बेटा ही नहीं रहा.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि सरकार स्टूडेंट्स की जानकारी जुटा रही है. वे कोशिश कर रहे हैं कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके. इसके साथ ही वहां घायल-बीमार पड़े छात्रों की मदद की जा सके.
Source : News18
INDIA
वीवो के ऑफिस में ईडी के छापे से भड़का चीन, कहा-कंपनियों का भरोसा टूटेगा

बीजिंग. चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी वीवो (VIVO) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद चीन का जवाब आया है. चीन ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत की जांच एजेंसी कानून का पालन करते हुए पूरी कार्रवाई करेगी. दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने बुधवार 6 जुलाई को एक बयान जारी किया. इससे पहले 5 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने VIVO और इसके डीलर से जुड़ी 44 साइट पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के उल्लंघन पर की गई थी.
चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग शाओजियान ने कहा कि उम्मीद है कि VIVO इंडिया के खिलाफ जांच कानूनी दायरे में होगी. दूतावास ने अपने बयान में कहा कि हम इस मुद्दे को करीब से देख रहे हैं. बयान के मुताबिक, चीनी सरकार ने चीन की कंपनियों को हमेशा कहा है कि वे विदेशों में कानून और नियमों का पालन करें. चीनी सरकार कंपनियों के अधिकार और हित की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी होती है.
बयान में आगे कहा गया है कि भारत की ओर से चीनी कंपनियों पर लगातार जांच से कंपनियों का बिजनेस प्रभावित होता है. दूतावास ने कहा, “इससे ना सिर्फ कंपनियों की साख खराब होती है बल्कि भारत में बिजनेस का माहौल भी बिगड़ता है. इससे चीन सहित दूसरे देशों की कंपनियों का भारत में निवेश करने और ऑपरेट करने का भरोसा भी टूटता है.”
दूतावास ने अपने बयान में चीन और भारत के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के फायदे की चर्चा की. चीनी दूतावास ने कहा, “2021 में चीन और भारत के बीच 100 बिलियन डॉलर का ऐतिहासिक द्विपक्षीय व्यापार हुआ. यह बताता है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग की बड़ी क्षमता है. चीन चाहता है कि कानून और नियमों का पालन करते हुए जांच हो. और भारत चीनी कंपनियों को बिना भेदभाव वाला बिजनेस माहौल उपलब्ध कराए.”
डायरेक्टर्स देश छोड़कर निकले
उधर, VIVO इंडिया के डायरेक्टर्स जेंगशेन वू, झांग जी देश छोड़कर जा चुके हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के साथ-साथ कॉरपोरेट मंत्रालय की भी कंपनी पर नजर है.
कहां-कहां पड़ा था छापा?
ईडी ने 5 जुलाई को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश सहित दक्षिण भारत के राज्यों में छापेमारी की थी. सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है. ये छापेमारी करोड़ों की टैक्स चोरी के खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है. VIVO और उससे जुड़ी कुछ कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने सरकार को अपनी कुल कमाई से काफी कम राजस्व दिखाया.
वहीं, चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जिआओजियान ने कहा, चीन को उम्मीद है कि भारतीय पक्ष कानून का पालन करते हुए जांच करेगा और और प्रभावी रूप से निष्पक्षता प्रदान करेगा. साथ ही चीनी कंपनियों के लिए भारत में निवेश और संचालन के लिए न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल तैयार करेगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Source : News18
INDIA
किसान के झोपड़ी में 2 बल्ब, बिजली बिल एक लाख रुपये का

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से में बिजली विभाग ने गरीब किसान को एक महीने का बिजली का बिल 1 लाख 380 रुपये का भेज दिया, जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए. किसान एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है उसके पास ना तो कूलर है, ना पंखा, ना फ्रिज और ना ही टीवी है. महज 2 बल्ब हैं, जो दिन में बंद रहते हैं. फिर भी उसके पास लाखों रुपये का बिल आ गया.
परेशान किसान आनन-फानन में सीधे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचा और अधिकारियों से इस मामले की सूचना दी. अधिकारियों ने बिजली बिल कम करते हुए 44 हजार 290 रुपये का भुगतान करने का फरमान सुना दिया. किसान का कहना है कि इतना बिल किस हिसाब से दिया गया उसे यह नहीं बताया गया. जबकि, वो एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है.किसान के मुताबिक, उसने सिर्फ 20 यूनिट ही बिजली इस्तेमाल की है. ऐसे में बिल भला 1 लाख 380 रुपये कैसे आ सकता है. इस पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है.
पीड़िता किसान के भतीजे कंतु कोटनाके ने बताया कि उसके बड़े पिताजी के यहा एक महीने का बिजली का बिल 1 लाख 380 रुपये आया है. घर में ना फ्रिज है, ना पंखा है ना ही कोई इलेक्ट्रिक समान है. घर मे सिर्फ दो या तीन बल्ब हैं. वो एक गरीब किसान हैं. इतना बिल कहा से भरेंगे, मेरे बड़े पिताजी परेशान है.
Source: Aaj Tak
INDIA
महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड में मनाया बर्थडे, पत्नी साक्षी और ऋषभ पंत भी रहे साथ

भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार (7 जुलाई) को 41 साल के हो गए हैं. इस बर्थडे का जश्न भी इंग्लैंड में कुछ खास अंदाज में ही मनाया गया. धोनी ने मंद मुस्कान के साथ चमकीले अंदाज में केक काटा.
दरअसल, धोनी और साक्षी की शादी की सालगिरह भी 4 जुलाई को ही थी. दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं. ऐसे में यह कपल छुट्टियों पर इंग्लैंड पहुंचा. यहीं दोनों ने मैरिज एनिवर्सरी भी मनाई और अब धोनी का बर्थडे भी सेलेब्रेट किया.
साक्षी ने खुद धोनी का वीडियो शेयर किया
धोनी के इस बर्थडे के जश्न का वीडियो और फोटोज खुद साक्षी ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इस फोटो में आपको टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. पंत इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां एक टेस्ट मैच हो चुका है. अब तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है.
धोनी ने दोनों हाथों से काटा केक
साक्षी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धोनी चमकीली जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. हर तरफ लाइटिंग दिख रही है. धोनी के लिए शानदार केक तैयार रखा दिखाई दे रहा है. धोनी पहले मोमबत्ती बुझाते हैं और उसके बाद दोनों हाथों से चाकू पकड़कर केक काटते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वीडियो में बैकग्राउंड में इंग्लिश म्यूजिक भी बज रहा है.
View this post on Instagram
धोनी ने पिछला मैच IPL में खेला था
बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. हालांकि माही अब भी IPL में खेल रहे हैं. वो अभी चेन्नई टीम के कप्तान भी हैं. धोनी ने आखिरी मैच आईपीएल में ही इसी सीजन में खेला था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने 26 रन बनाए थे. यह मैच उनकी टीम हार गई थी.
भारत के सबसे सफल कप्तान हैं माही
वो भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में देश को तीन ICC टूर्मामेंट जिताए हैं. धोनी की कप्तानी में सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. वर्ल्ड में धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने यह तीनों टूर्नामेंट जीते हैं.
Source : Aaj Tak
-
INDIA3 days ago
IAS अतहर की होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश, फैशन के मामले में हीरोइनों को भी देती हैं मात!
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर : पढ़ाने को विद्यार्थी नहीं हैं, लौटा रहा हूं तीन साल की तनख्वाह
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
पटना की अनोखी शादी: जिस घर में 13 साल पहले नौकरानी बन आई वहीं से दुल्हन बन विदा हुई गुड़िया
-
BIHAR1 week ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR2 weeks ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज