BOLLYWOOD
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का ट्रेलर आउट; दिखा एक्टर का दमदार एक्शन

अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर की भूमिका निभा रहे हैं।उनके साथ आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन प्रशंसित मराठी फिल्म निर्माता नागराज मंजुले ने किया है। जिन्होंने दर्शकों को फैंड्री और सैराट जैसी फिल्में दी हैं। इस फिल्म का म्यूजिक अजय अतुल ने दिया है।
T 4201 – Aa rahi hai Sheron ki toli. Jamke khelenge sab, chahe striker ho ya goalie!#Jhund trailer out now – https://t.co/2PZK8HgjVi
See you in cinemas on 4th March, 2022.— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2022
इस फिल्म में अमिताभ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं। उन्हें इन बच्चों में वो हुनर नजर आता है, जो किसी को नहीं दिखता। ये फिल्म 4 मार्च को रिलीज हो रही है। ट्रेलर से पहले फिल्म का एक टीजर सामने आया था, जिसमें अमिताभ की झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ दमदार एंट्री दिखाई गई थी।
इसके साथ ही वैलेंटाइन्स डे पर इस फिल्म का गाना ‘आया ये झुंड है’गाना भी रिलीज किया गया था। गाने में दिखाया गया था किस झुग्गी में रहने वाले लड़के मारपीट कर रहे हैं। तभी अमिताभ बच्चन आकर उन्हें गाइड करते हैं। इस गाने को अतुल गोगवले ने गाया है।
बता दें कि अपनी फिल्म ‘झुंड’ को लेकर अमिताभ काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दर्शकों को जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ”T 4201 – आ रही है शेरों की टोली। जमकर खेलेंगे सब, चाहे स्ट्राइकर हो या गोली!
ये फिल्म महाराष्ट्र के एक स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे पर बनाई गई है। जिन्होंने पूरे 36 साल तक नागपुर के हिसलोप कॉलेज में खेल प्रोफेसर के रूप में नौकरी की थी। उनके रिटायरमेंट पर उन्हें मिले 18 लाख रुपये मिले थे, जिससे उन्होंने नागपुर से नौ किमी दूर जमीन खरीदी और झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए एक फुटबॉल अकादमी बनाई।
उन्होंने अपनी अकादमी में कई होनहार खिलाड़ी तैयार किए। उन्होंने साल 2001 में उन्होंने स्लम सॉकर की स्थापना की और टूर्नामेंट का आयोजन किया। साल 2007 में उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिला था।
BOLLYWOOD
सिंगर लकी अली ने धर्म के नाम कन्हैयालाल की हत्या की आलोचना की कहां – मानवता की हत्या मिले इंसाफ

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद से कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी लिस्ट में कई सेलेब्स भी शामिल है। कंगना रनौत, गौहर खान, रणवीर शौरी, अनुपम खेर, देवोलीना भट्टाचार्जी, स्वरा भास्कर, केआरके समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। अब इसी लिस्ट में शामिल हुए हैं लकी अली। जी हाँ और धर्म के नाम पर जिस तरह कन्हैयालाल की हत्या की गई है उसकी उन्होंने आलोचना की है। दरअसल सिंगर लकी अली ने कन्हैयालाल के लिए न्याय की मांग की है।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘एक शख्स की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है। प्लीज उन पर मुस्लिम सजा थोंपे। ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है।’कंगना रनौत ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था। उन्होंने लिखा था- ‘जिस तरह से कन्हैयालाल के मर्डर के वीडियोज बनाए गए हैं मुझे उन्हें देखने की हिम्मत नहीं है। मैं सुन्न हूं।’ वहीं अनुपम खेर भी काफी गुस्से में हैं और उन्होंने लिखा- ‘भयभीत।..दुखी..गुस्सा. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- पैगंबर मुहम्मद ने कभी किसी को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया। इसलिए किसी को भी ऐसी क्रिमिनल गतिविधि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। वहीं टेलर के बयान से स्थानीय लोग नाराज थे और टेलर कन्हैयालाल ने पुलिस को लेटर लिख अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी हालाँकि उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। उसके बाद 28 जून को दो युवक कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने से आए और आरोपियों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी।
Source: Aaj Tak
BOLLYWOOD
2 साल पहले हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन, अभी तक नहीं सुलझी है गुत्थी

14 जून 2020 का दिन भूले नहीं भूलाया जा सकता। आज से ठीक दो साल पहले ये दिन बॉलीवुड की दुनियां के लिए काला दिन साबित हुआ था। आज सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे 2 साल हो गए है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके लाखों फैन्स आज तक उनके निधन के सदमें से बाहर नहीं आ पाए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी रहस्य से कम नहीं, जिससे आजतक पर्दा नहीं उठ सका है। हांलाकि उनके परिवार और चाहनेवाले आज भी न्याय की आस लगाए हुए हैं। सुशांत के निधन से इंडस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। एक्टर के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था। 14 जून 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी। एम्स की जांच में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई। लेकिन उनके परिवार और चाहने वालों को लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच में सबसे पहले शक के घेरे उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आईं। एक्टर की मौत का केस देखते ही देखते ड्रग्स की ओर मुड़ गया। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसकी चपेट में आए।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने 29 जुलाई 2020 को पटना के राजीव नगर थाने में बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेन-देन की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 29 जुलाई को पटना पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई गई।
हालांकि, पटना की पुलिस टीम को महाराष्ट्र पुलिस से का साथ नहीं मिला। लेकिन कदम-कदम पर मुश्किलें जरूर मिली। दोनों राज्यों की सरकारें भी आमने-समाने नजर आईं। सुशांत की हत्या की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने इसमें ईडी की मदद की। इसी दौरान ईडी को रिया च्रक्रवर्ती सहित कई अन्य के ड्रग सिंडिकेट से संबंधों का पता चला। फिर ईडी के कहने पर इस मामले में एनएसबी ने 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। 04 सितंबर 2020 को एनसीबी ने रिया व उनके भाई शौविक तथा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया।
लगभग एक महीने की पूछताछ के बाद ईडी के सूत्रों ने कहा था कि रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने कोई मनी लॉन्ड्रिंग की है। इस बात के भी कोई सबूत नहीं हैं कि वह सुशांत के पैसे में हेराफेरी कर रही थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। अभिनेता की मौत का मामला आत्महत्या और फिर हत्या से होता हुआ मामला ड्रग्स एंगल पर चला गया। इस केस में कई नाम जुड़े लेकिन अभी तक सुशांत के निधन की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर रिया ने पोस्ट की अनदेखी तस्वीरे, कहा- हर दिन याद आते हो
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम बदौलत एक मुकाम बनाते हैं। इन्हीं में से एक थे सुशांत सिंह राजपूत। जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया पर राज किया। दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई थी। आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि है। फैन्स उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जहां फैंस और कई सेलेब्स दिवगंत एक्टर को याद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि रिया और सुशांत किसी वेकेशन ट्रिप पर हैं। जहां एक पिक्चर में रिया सुशांत को किस कर रही हैं तो दूसरी तस्वीर में एक्टर उनके साथ रोमांटिक पोज दे रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ रिया ने लिखा है कि, ‘Miss you every day’। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत और रिया की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। ऐसा बताया जाता है कि एक्ट्रेस फिर सुशांत के साथ लिव इन में रहने लगी थी। हालांकि सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया उनका फ्लैट छोड़ कर चली गई थीं।
जानकारी के लिए आपको बता दें साल 2020 में 14 जून के दिन ही सुशांत का शव उनके फ्लैट में मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि सुशांत ने ऐसा क्यों किया आज तक यह वजह सामने नहीं आई है। फैंस के लिए आज भी सुशांत की मौत एक पहेली बनी हुई है।
Source : E24Bollywood & India TV
BOLLYWOOD
हैक हुआ राखी सावंत हमेशा का फेसबुक-इंस्टाग्राम, रो-रोकर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

बिग बॉस फेम राखी सावंत हमेशा ध्यान खींचने के लिए नया विषय ढूंढती रहती हैं. फिलहाल यह मशहूर एक्ट्रेस उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से परेशान है. राखी सावंत अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रही है. हाल ही में एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया. वीडियो में राखी सावंत को फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है. उनके बॉयफ्रेंड उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो
View this post on Instagram
राखी सावंत का हुआ बुरा हाल
पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए राखी सावंत के वीडियो में राखी काफी ज्यादा रो रही है. वह इसलिए चिंतित है क्योंकि उसे यकीन हो चुका है कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है.” रोती हुई राखी यह कह रही हैं कि उसने उसके पासवर्ड बदल दिए हैं, लेकिन फिर भी, वह अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रही है. राखी चाहती थी कि किसी भी तरह उसका खाता वापस मिल जाए.
कैमरामैन ने भी की राखी सावंत की हौसलाअफजाई
कैमरा के सामने रोते हुए राखी सावंत यह भी कह रही हैं कि कोई उसे परेशान कर रहा है और उसके अकाउंट से काफी गलत बातें भी लिखी जा रही है. सिर्फ उनके बॉयफ्रेंड ही नहीं कैमरा के पीछे से कैमरामैन भी राखी की हौसलाअफजाई करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि राखी सावंत का अकाउंट सच में हैक हुआ है या फिर यह राखी का और एक पब्लिसिटी स्टंट है, यह देखना दिलचस्प होगा.
वीडियो
View this post on Instagram
परेशान हैं राखी सावंत
मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया जिसमें लिखा है, “आजकल यह बहुत आम बात हो गई है. पिछले महीने मुझे एक मेल मिला कि मेरा अकाउंट सस्पेंड होने जा रहा है उसके बाद मैं भी काफी ज्यादा परेशान हो गया था. एक महीना मैं स्ट्रेस में था क्योंकि आज कल सोशल मीडिया पर कम्युनिटी गाइडलाइन्स काफी ज्यादा सख्त हो गईं हैं. और हां हैकिंग का भी काफी बड़ा मुद्दा है. आशा है कि राखी सावंत को भी अपना खाता वापस मिल जाएगा.
-
BIHAR4 weeks ago
यूपीएससी में बजा बिहार का डंका, मधेपुरा की अंकिता सेकेंड टॉपर
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के लाल का यूपीएससी में जलवा, मीनापुर के अभिनव, विशाल ने लहराया परचम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल