बिहार के भागलपुर जिले में ऑनलाइन लूडो खेलने के बाद पैसे के लेनदेन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहने वाले विजय यादव के पुत्र सागर यादव की हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि मात्र 600 रुपये के लेनदेन में हुए बहस के बाद युवक के सीने में गोली मार दी गयी. अस्पताल में युवक ने दम तोड़ा.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

पैसा लेन-देन से जुड़ा विवाद

बाबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर कोइरी टोला के पास 22 वर्षीय सागर यादव के सीने में गोली मार दी गयी. घटना बुधवार दिन के करीब 12 बजे की है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में सागर को मायागंज अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पूरे मामले को लेकर मृतक सागर यादव के चचेरे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि महेशपुर के रहने वाले तीन लोग सागर से पैसे लेन-देन के विवाद में उलझे और इसी दौरान गोली मार दी.

nps-builders

ऑनलाइन लूडो खेल से जुड़ा पैसे का विवाद

मुकेश ने बताया कि विवाद ऑनलाइन लूडो के खेल से जुड़ा हुआ है. इसी से जुड़े पैसे के लेनदेन का विवाद था. सागर अपने 600 रुपये मांगने आरोपित तीन युवकों के पास गया था. लेकिन इसी दौरान उनमें एक युवक जिसका नाम पुतुल बताया जा रहा है, उसने कट्टा निकाल लिया और हवाइ फायरिंग कर दी. उसके बाद भी वो नहीं रुका और सागर के सीने में गोली उतार दी. जिसके बाद सागर अचेत होकर वहीं गिर गया.

तीन लड़कों ने घेरा, गोली मारकर भागे

मृतक के भाई ने बताया कि इस घटना को पुतुल के अलावा अंजेश और अरविंद ने भी मिलकर अंजाम दिया है. महेशपुर गांव स्थित काली मंदिर के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मुकेश ने बताया कि तीनों ने उसके उपर भी हमला किया और गोली मारने की धमकी देकर कट्टा ताना था. वहीं सागर को गोली मारकर तीनों फरार हो गये.

जांच में जुटी पुलिस

उधर सागर को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. उधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

Source : Prabhat Khabar

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *