मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्ष 2016 में ही 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर जो धार्मिक न्यास परिषद से जुड़े हुए हैं, उनकी चहारदीवारी के निर्माण का काम हमलोगों ने शुरू किया। इनमें अब तक 295 मंदिरों की चहारदीवारी बन गई है। इस काम के पूरा होने के बाद चहारदीवारी के लिए उन सभी मंदिरों का सर्वेक्षण कराया जाएगा, जहां श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को 8.75 करोड़ की लागत से बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास करने के बाद कही।

nps-builders

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिरों की घेराबंदी होने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। साथ ही मंदिर की जमीन अतिक्रमणमुक्त रहेगी और मंदिर परिसर से किसी वस्तु के चोरी होने का भय भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में सुल्तानगंज से जल लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। हम पहले वहां जाते रहते थे।

रघुनाथपुर स्टेशन का नाम अब ब्रह्मेश्वर नाथ होगा

सीएम ने कहा कि झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह व झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक से भेंट के क्रम में इस पर भी चर्चा हुई कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास स्थित रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ स्टेशन किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेगी और हम केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे। भरोसा है कि रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर हो जाएगा। इधर, देर रात राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया।

मुख्यमंत्री बोले, हमने सदैव सभी धर्मों का ख्याल रखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष के दौरान प्रतिवर्ष विष्णुपद मंदिर के पास स्थित फल्गु नदी में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। वहां पानी की काफी किल्लत रहती थी। जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु रबर डैम का निर्माण कराया जा रहा है। सीता कुंड से विष्णुपद मंदिर जाने के लिए फल्गू नदी के ऊपर फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया जा रहा है। हमने सदैव सभी धर्मों का ख्याल रखा है। बौद्घ धर्म हो, जैन धर्म हो, सिख धर्म हो, इस्लाम धर्म हो, हमने सभी धर्मों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि खानकाह मुजीबिया, खानकाह मुनिमिया, मित्तन घाट, मनेर शरीफ आदि के जीर्णोद्घार एवं विकास कार्यों के अलावा बौद्घ महोत्सव, गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव, कुंडलपुर महोत्सव, वैशाली महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

मोक्षधाम के रूप में विकसित होंगे शवदाह गृह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत परंपरागत शवदाह गृह को मोक्षधाम के रूप में विकसित करने का निर्णय हमलोगों ने लिया है। इसके लिए 43 स्थलों को चयनित करने का काम शुरू किया गया है ताकि अंतिम संस्कार में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री गुरुवार को बक्सर जिले में स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करने के बाद अपनी बात रख रहे थे।

कहा कि 2005 में सरकार में आने से पहले हम सभी जगहों का दौरा कर रहे थे। उस समय सावन का ही महीना था। हमने देखा कि जिस रास्ते से लोग पैदल कांवर लेकर जा रहे हैं, वह काफी कठिन रास्ता है। हमलोगों ने सरकार में आने के बाद वर्ष 2008 में उस 80 किमी कठिन रास्ते को सुगम बनाया। अब शिवभक्तों को पैदल चलने में काफी सहूलियत होती है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड कंवल तनुज ने किया। स्वास्थ्य मंत्री सह बक्सर जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, विप सभापति अवधेश नारायण सिंह, न्यायाधीश झारखंड हाईकोर्ट डॉ. एसएन पाठक, जमशेदपुर विधायक सरयू राय जुड़े थे।

Genius-Classes

स्टेशन का नाम बदलने को सीएम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किये जाने को लेकर पत्र लिखा। पत्र में कहा कि आपको अवगत कराना है कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव का अति प्राचीन एवं पौराणिक मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इस मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर के निकट ही रघुनाथपुर स्टेशन है। यहां के लोगों की हमेश इच्छा रही है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन’ कर दिया जाय। राज्य सरकार अनुशंसा करती है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन’ किया जाय।

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *