Home MUZAFFARPUR गर्मी से मिलेगी राहत, 25 अप्रैल तक हल्की बारिश की संभावना

गर्मी से मिलेगी राहत, 25 अप्रैल तक हल्की बारिश की संभावना

1320
0

MUZAFFARPUR : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से सोमवार से कई जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान में गिरावट होने से लोगों को तपिश भरी गर्मी से भी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 25 अप्रैल तक तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि रविवार की अहले सुबह राज्य में कुछ जगहों पर हल्की बूंदा बांदी हुई। समस्तीपुर जिले में भी हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने जिले में 5 एमएम बारिश रिकार्ड किया है। हालांकि 25 अप्रैल के बाद मौसम के शुष्क रहने और तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। जबकि पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट हुई है और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट देखी गई है।

इस दौरान हल्के बादल छाए रहे और 8 किमी से अधिक के रफ्तार से पुरवा हवा चली। रविवार को राज्य में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। 25 अप्रैल तक कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

nps-builders

Previous articleअब दूसरी संतान बेटी होने पर फिर मिलेंगे 6 हजार, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में बड़ा बदलाव
Next articleमेडिकल जांच से विवादों में घिरी मुख्यमंत्री विवाह योजना, 5 लड़कियों का प्रेगनेंसी टेस्ट आया पॉजिटिव; रुकी शादी
All endings are also beginnings...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here