दिन-रात अपराध की गुत्थियों को सुलझाने वाली पुलिस के सामने भी कई ऐसे मामले आ जाते हैं जब उसका भी सिर चकराने लगता है। मुजफ्फरपुर की काजीमोहम्मदपुर पुलिस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल किसी ने उसे सूचना दी कि मैट्रिक परीक्षा देने के लिए घर से निकलने के बाद गायब हुई छात्रा अब एक पांच साल की बेटी के साथ स्टेशन रोड में देखी गई है। इस इनपुट पर सभी चौंक गए। भला, मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान गायब लड़की की पांच साल की बेटी कैसे हो सकती है? खैर, पुलिस की टीम तैयार हुई और पहले उस छात्रा (अब महिला) को बच्ची के साथ थाने लेकर आई। इस दौरान उससे जुड़ी फाइल खोली गई। जिसके बाद पूरा मामला साफ हो सका।

परीक्षा देने के दौरान ही नौ-दो ग्यारह

दरअसल, आज से नौ वर्ष पहले काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहते हुए यह छात्रा मैट्रिक परीक्षा देने के दौरान साहेबगंज के एक युवक के साथ भाग गई थी। परीक्षा समाप्ति के समय जब उसके पिता केंद्र से लाने गए तो वह मिली नहीं। पूरे परीक्षा केंद्र में उन्होंने खोजा, लेकिन निराशा हाथ लगी। इसके बाद घर फोन करके पूछा, वहां भी नहीं पहुंची थी। फिर सभी रिश्तेदारों व उसकी सहेलियों को फोन किया जाने लगा, मगर कहीं से भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब तक छात्रा के अभिभावक को भी माजरा समझ में आ गया था। इस बीच किसी ने साहेबगंज के युवक के साथ भागने की सूचना दे दी। उसका भी पता लगाया, लेकिन हाथ नहीं आई। थक-हारकर उसके पिता ने थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस भी उनलोगों को ढूंढ़ नहीं पाई।

पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह घटना के समय किशोरी थी। अब बालिग हो चुकी है और शादी कर ली है। नई दिल्ली में पति के साथ सुखपूर्वक रह रही है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया। जहां उसका बयान दज किया गया। जिसमें खुद के बालिग होने तथा अपनी मर्जी से बिना दबाव के शादी होने की बात कही। कोर्ट के आदेश के बाद उसे ससुराल भेज दिया गया।

Source: Dainik Jagran

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *