बलसाड, आनंद विहार व अंबाला के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से बलसाड के लिए नौ से 16 मार्च तक हर गुरुवार को रात 8.10 बजे प्रस्थान करेगी। शनिवार की दोपहर 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी। 05270 बलसाड से 12 से 19 मार्च तक हर रविवार की दोपहर पौने दो बजे प्रस्थान करेगी। मंगलवार की रात 2.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच व सूरत स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 05577 सहरसा से दस से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार की शाम 7.10 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन रात 12.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। 05578 अंबाला से 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार की सुबह 4.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी। अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 03251 राजगीर से दस से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को रात आठ बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 03252 आनंद विहार से 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार की रात 11.30 बजे प्रस्थान करेगी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *