राजधानी समेत पूरे राज्य में अगले दो दिनों में बारिश के सिस्टम की सक्रियता बढ़ेगी। इसका आंशिक असर अभी से दिखना शुरू हो गया है। इससे कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होगी।

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले के अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ 18 जुलाई को वज्रपात और बारिश के संकेत हैं। वहीं, सोमवार को अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की कमजोर स्थिति के कारण प्रदेश के 35 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे तटीय इलाकों के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र से होते हुए सौराष्ट्र, कच्छ, उदयपुर, जबलपुर, पेंड्रा-रोड, हीराकुंड, तटीय ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तक फैला हुआ है। प्रदेश में 18 जुलाई से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की उम्मीद है। शुक्रवार को पटना के तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में दिन में धूप की स्थिति रही लेकिन दोपहर बाद कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी देखी गई।

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *