बिहार के आधा दर्जन जिलों के कारा अधीक्षक (जेल सुपरिटेंडेंट) और पांच चिकित्सक पदाधिकारियों का तबादला (Officer Transfer) कर दिया गया है. गृह विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की. प्रशासनिक दृष्टिकोण के तहत इन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय कारा विभाग के द्वारा छह जिले के अधीक्षक और पांच चिकित्सक पदाधिकारी का तबादला दूसरे जेलों में किया गया है. इसकी अधिसूचना बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा किया गया है.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें युसूफ रिजवान जो अधीक्षक मंडल कारा आरा में पदस्थापित (तैनात) थे उन्हें जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर ट्रांसफर किया गया है. अमित कुमार जो अधीक्षक मंडल कारा गोपालगंज में तैनात थे उनका तबादला मंडल कारा सहरसा किया गया है. संदीप कुमार जो अधीक्षक मंडल कारा दरभंगा थे उनका स्थानानंतरण मंडल कारा आरा किया गया है. ज्ञानिता गौरव जो अधीक्षक मंडल कारा समस्तीपुर थे उन्हें उप निर्देशक बिहार सुधारमक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर ट्रांसफर किया गया है. निरंजन कुमार जो अधीक्षक मंडल कारा किशनगंज थे उन्हें वीरपुर ट्रांसफर किया गया है और रमेश प्रसाद जो निलंबित थे उन्हें निलंबन मुक्त कर उपकरा दाउदनगर अधीक्षक बनाया गया है.

nps-builders

इसके अलावा, पांच चिकित्सा पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसमें राजाराम प्रसाद चिकित्सक पदाधिकारी फुलवारीशरीफ को उप निर्देशक कारा चिकित्सक सेवा कार्य सुधार सेवा में पदस्थापित किया गया है. प्रशांत सिन्हा उप निर्देशक कारा चिकित्सक सेवा जो कि पटना में तैनात हैं उनका उपकार बाढ़ में ट्रांसफर किया गया है. उमाशंकर जो कि किशनगंज उक्काराम में चिकित्सक पदाधिकारी थे उन्हें केंद्रीय कारा गया में स्थानांतरित किया गया है. अजय कुमार मंडल को समस्तीपुर से हटा कर गया में पदस्थापित किया गया है और अखिलेश कुमार जो कि दरभंगा में पदस्थापित हैं उन्हें चिकित्सक पदाधिकारी मंडल कारा खगड़िया बनाया गया है.

Source: News18

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *