रामविलास पासवान के भाई और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोसपा) के नेता केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने पीएम मोदी को साक्षात भगवान बताया है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की पूजा करते हैं.

एनडीए (NDA) की बैठक में शामिल होने बिहार के हाजीपुर पहुंचे पशुपति पारस ने मोदी की जमकर तारीफ की. ये बैठक विधान पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि वे जब तक ज़िंदा रहेंगे, NDA में ही रहेंगे. पारस ने पीएम मोदी को इंदिरा गांधी और वीपी सिंह से भी ज्यादा अच्छा प्रधानमंत्री बताया.

chhotulal-royal-taste

बैठक में पशुपति पारस ने कहा कि लोग कहते थे कि इंदिरा गांधी और वीपी सिंह से ज्यादा अच्छा प्रधानमंत्री नहीं होगा. लेकिन आज की परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भ्रम को दूर कर दिया. पारस ने कहा कि आज तक किसी ने भगवान को नहीं देखा है. लेकिन मेरी राय है कि पीएम मोदी साक्षात भगवान हैं. वे सिर्फ हिंदुस्तान नहीं बल्कि विश्व स्तर के नेता हैं. इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. विपक्ष और मोदी के बीच बाघ और बकरी की लड़ाई है. चाहे छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव, प्रधानमंत्री का चुनाव हो या मुख्यमंत्री का, जिला परिषद का चुनाव हो या विधान पार्षद का. 2024 और 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

भतीजे की बात पर उखड़े पारस

केंद्रीय मंत्री पारस से जब पूछा गया कि उनके भतीजे को बिहार में विकास नहीं नजर आता तो उन्होंने कहा कि चिराग अपना काम कर रहे हैं और वे अपना. उन्हें क्यों बिहार का विकास नहीं दिखाई दे रहा है ये तो वही बता सकते हैं. उनसे इस बात को लेकर ही मतभेद हुआ है.

clat

हाजीपुर में पारस को चुनौती दे रहे चिराग

पशुपति पारस केंद्र सरकार और NDA में लोजपा कोटे से मंत्री हैं. वे राम विलास पासवान की परम्परागत सीट हाजीपुर से सांसद हैं. हालांकि, चिराग पासवान ने उन्हें चुनौती देना शुरू कर दिया है. चिराग जमुई से अपनी दावेदारी छोड़ हाजीपुर से ताल ठोंक रहे हैं. चिराग हाजीपुर के लोगों से अपने पिता की दुहाई देकर समर्थन की अपील कर रहे हैं. यह सवाल जब पारस से किया गया तो उन्होंने कहा कि चिराग से पूछना चाहिए कि वे जमुई छोड़कर क्यों भाग रहे हैं? सवाल यह नहीं है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. बल्कि, सवाल यह है कि जिस जमुई की जनता ने अपार समर्थन देकर दो बार चुनाव जिताया चिराग उन्हें छोड़ रहे हैं. आखिर क्या कारण है कि हमारे बड़े भाई और छोटे भाई का स्वर्गवास होने के बाद हमारी पार्टी टूट गई. परिवार टूट गया. यह सवाल चिराग से पूछा जना चाहिए.

नीतीश सरकार की तारीफ की

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं और NDA का हिस्सा हैं. उन्होंने बैठक में घोषणा की कि वे जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक NDA गठबंधन का हिस्सा रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में विकास हुआ है. रोड हो, सड़क हो या पुलिया हो. नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी बिहार ने तरक्की की है. उन्होंने नीतीश को 16 साल तक विकास करने के लिए बधाई दी.

Source : Aaj Tak

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *