MBA CHAAP WALA by Utkarsh Dixit जी हां ! साथियों अब उत्तर भारत का सबसे चर्चित व्यंजन “सोया चाप” का स्वाद बिहार समेत अन्य जगह के लोगो को भी चखाएगा।

दिल्ली के सड़को पर प्रोटीन से भरपूर और पूर्णतः शाकाहारी होते हुए भी नॉन वेज को टक्कर देने वाला यह ” सोया चाप “तो हम सबने खूब चाव से खाया होगा… लेकिन अब वही स्वाद हमारे देशी अंदाज में “एम. बी.ए चाप वाला” बाय उत्कर्ष दीक्षित लेकर आ रहा है।

MBA CHAAP WALA by Utkarsh Dixit वेंचर चाप खान के शौकीनों के साथ – साथ… बिज़नेस में इंटरेस्टेड युवाओं के लिए भी ला रहा है शानदार अवसर। अब आपके पास है.. MBA CHAAP WALA by Utkarsh Dixit का फ्रेंचाइजी लेने का भी मौका। इस ब्रांड के फ्रेंचाइजी से जुड़कर आज के युवा फूड बिजनेस में अपना मुकाम हासिल तो कर ही सकते है… साथ ही अपना करियर भी कर सकते है सेट। उत्कर्ष दीक्षित का यह नया वेंचर MBA CHAAP WALA इसलिए और भी है खास।

mba-chap-wala

बिहार में मुजफ्फरपुर के रहने वाले और उत्तर बिहार में तेज़ी से आगे बढ़ते युवा उद्यमी उत्कर्ष दीक्षित की ड्रेस फैक्ट्री ग्रुप की यह वेंचर का मुहिम है… सभी शिक्षित युवाओं को बिजनेस करने का मौका मिले। खासकर वो लोग जो चाहते हैं अपना स्वरोजगार करना।

स्वरोजगार की दिशा में मुकाम तलाश रहे युवाओं को उत्कर्ष अपने इस वेंचर के माध्यम से कमाई के साथ उनका सपना पूरा करने में भी सहयोग का अवसर दे रहे है।

 

ड्रेस फैक्ट्री ग्रुप का अपना खाद्य प्रोडक्ट ब्रांड MBA CHAAP WALA by Utkarsh Dixit अब पूरे देश में इस ब्रांड का फ्रेंचाइजी उन जरूरतमंद युवाओं को उपलब्ध कराएगी जिनके अंदर होगा बिजनेस को आगे बढ़ाने का जुनून।

MBA CHAAP WALA by Utkarsh Dixit कंपनी से जुड़कर बिजनेस करने वालो को यह कंपनी उनको तमाम सहयोग देने का वादा कर रही है जिस सहयोग की फ्रेंचाइजी आउटलेट लेने वालो को आवश्यकता होगी।

उत्कर्ष बताते है ये ब्रांड केमिकल फ्री थीम बेस्ड होगा। इस वेंचर का प्रोडक्ट सोया चाप रेसिपी… प्रोटीन से भरी सोया चाप काफी स्वादिष्ट अंदाज में लोगो तक उपलब्ध होगी।

आपको बताते चले की ” सोया चाप” पूर्णतः शाकाहारी व्यंजन है। यह नॉनवेज की तरह दिखाई जरूर देता है लकीन है पूर्ण रूप से शाकाहारी। सोया चाप को तंदूर में बनाया जाता है और यह सोया चाप हमारे भारतीय भोजन परंपरा का ट्रेडमार्क ब्रांड है।

MBA CHAAP WALA  by Utkarsh Dixit के साथ जुड़कर अपना फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप 82100 58383 नंबर पर कॉल कर सकते है –

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *