मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र (सं. 15) के चुनाव काे लेकर बुधवार काे अधिसूचना जारी हाे गई। इसके तहत प्रत्याशियाें का नामांकन भी शुरू हाे गया। प्रत्याशी 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 20 काे नामांकन पत्राें की जांच हाेगी अाैर 22 अप्रैल काे नाम वापस लिया जा सकता है। उसके बाद मैदान में रह गए अभ्यर्थियाें काे उसी दिन दाेपहर 3 बजे से चुनाव चिह्न अवंटित कर दिए जाएंगे। 6 मई 2019 काे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वाेट डाले जाएंगे।

ये बातें 5वें चरण की अधिसूचना जारी हाेने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अलोक रंजन घाेष ने कहीं। इस दाैरान एसएसपी मनाेज कुमार, व्यय प्रेक्षक पान सुप्रिया, मुजफ्फरपुर लोकसभा के निर्वाची अधिकारी सह एसी राजेश कुमार, निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र उपस्थित थे। डीएम ने बताया कि प्रत्याशी 10 से 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस बीच पड़नेवाले अवकाश के दिन नामांकन नहीं हाेगा। उन्हाेंने कहा कि मतदान 6 मई काे हाेगा, जबकि मतगणना 23 मई काे हाेगी। मुजफ्फरपुर लाेकसभा क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य 27 मई तक पूरे कर लिए जाएंगे।

बूथाें पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष ताे अन्य के लिए भी आवश्यक सुविधाएं

मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में हैं कुल 17,29,850 मतदाता

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 17,29,850 मतदाता हैं। इसमें गायघाट, अाैराई, बाेचहां, सकरा व कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। प्रत्याशी 70 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 60 से बढ़ाकर कम से कम 75 करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथाें पर विशेष सुविधाएं रहेंगी। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

 

बाेले एसएसपी- हर हाल में करें कानून का अनुपालन

एसएसपी मनाेज कुमार ने कहा कि प्रत्याशी समेत समर्थक व अामलाेग भी कानून का हर हाल में अनुपालन करें। आदर्श अचार संहिता ताेड़ने पर कठाेर कार्रवाई हाेगी। चुनाव के दाैरान शांति व्यवस्था के लिए 210 पर सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा हाे चुकी है। जिन लाेगाें ने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया है, उनके शस्त्र जब्त होंगे। लोग वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगाएं, बाइक पर ट्रिपल लोडिंग न चलें, अन्यथा कार्रवाई होगी।

इनपुट : दैनिक भास्कर

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *