उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 अहम राज्यों में विधानसभा के चुनाव खत्म हो गए हैं। अब चुनाव आयोग कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव पर फोकस कर रहा है। आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इन सभी उपचुनाव के नतीजे 16 अप्रैल को एक साथ आएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है। यहां से बाबुल सुप्रियो सांसद थे, लेकिन वो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में चले गए। जिस वजह से उनको संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा, इस वजह से वहां पर उपचुनाव हो रहा है। इसके अलावा बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं।

ये हैं अहम तारीखें- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 मार्च 2022

नामांकन की आखिरी तारीख- 24 मार्च 2022

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 28 मार्च 2022

मतदान की तारीख- 12 अप्रैल 2022

मतगणना की तारीख- 16 अप्रैल 2022

आचार संहिता लागू वहीं जिन इलाकों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पर तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। ये रिजल्ट आने तक लागू रहेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *