BOLLYWOOD
जब जिंदगी से हारने लगे थे मिथुन चक्रवर्ती, करना चाहते थे सुसाइड, लेकिन फिर…

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. मिथुन चक्रवर्ती का ऑरा और चार्म आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, उन्होंने अपने हर अंदाज से फैंस के दिलों को जीता है.
बंगाली फिल्म में दिखेंगे मिथुन चक्रवर्ती
हिंदी सिनेमा में अपना डंका बजाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अब एक बार फिर से फिल्म ‘Projapoti’ से बंगाली सिनेमा का रुख कर रहे हैं. इस फिल्म के शूट के पहले दिन मिथुन चक्रवर्ती ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया.
बंगाली सिनेमा में वापसी करने पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं अभी तक 370 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका हूं. लेकिन अभी भी किसी भी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन मैं नर्वस फील करता हूं. हां, मैं बंगाली फिल्म करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. कोलकाता में शूटिंग करने से कई यादें ताजा हो गई हैं.
हैरान कर देगा मिथुन चक्रवर्ती का ये खुलासा
इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि उनके करियर का सबसे मुश्किल फेज कौन सा है और उन्होंने इससे कैसे डील किया? इस सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं और ऐसा कोई खास फेज भी नहीं है, जिसके बारे में मैं बताना चाहूं. उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात नहीं करते हैं, क्योंकि यह एस्पायरिंग आर्टिस्ट्स को निराश कर सकता है. हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है, लेकिन मेरा कुछ ज्यादा ही था.
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा- कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा. मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था. मैं कुछ कारणों के चलते कोलकाता भी नहीं लौट सका था. लेकिन मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें. मैं एक बॉर्न फाइटर हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है, और देखिए आज मैं कहां हूं.
बंगाली फिल्म ‘Projapoti’ करने के लिए क्यों राजी हुए मिथुन चक्रवर्ती? इस सवाल पर उन्होंने कहा- मैं उन्हीं फिल्मों को करने के लिए राजी होता हूं, जिनकी कहानी मेरे दिल को छू जाती हैं और मेरा मानना है कि ‘Projapoti’ की स्टोरी भी सिनेमा लवर्स को अट्रैक्ट करेगी.
Source : Aaj Tak
BOLLYWOOD
अक्षय कुमार एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान प्रमाण पत्र

सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार साबित हुए हैं। उन्होंने टैक्स के रूप में कितने रुपए भरे हैं, यह तो फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इसके लिए उन्हें सम्मान पत्र दिया गया है।
रविवार सुबह हुआ अक्षय कुमार का सम्मान
पिंकविला ने सम्मान पत्र की फोटो साझा करते हुए अपने आर्टिकल में लिखा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से अक्षय कुमार का यह सम्मान रविवार सुबह हुआ है। हालांकि, अक्षय इन दिनों टीनू देसाई के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके में हैं। इसलिए उनका सम्मान उनकी टीम द्वारा प्राप्त किया गया।
5 सालों से लगातार हाईएस्ट टैक्स पेयर एक्टर
यह पहला मौका नहीं है, जब अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर साबित हुए हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले पांच सालों से वे लगातार इस सूची में टॉप पर हैं। रिपोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है, “आज की तारीख में उनके पास सबसे ज्यादा फ़िल्में हैं। वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में उनका नाम आना को अचंभे की बात नहीं है।”
फ्लॉप रहीं अक्षय कुमार की पिछली तीन फ़िल्में
अक्षय कुमार पिछली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नज़र आए थे, जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। इससे पहले भी उनकी दो फ़िल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘अतरंगी रे’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थीं। बावजूद इसके उनकी फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘कठपुतली’, ‘सेल्फी’, ‘OMG 2: ओह माय गॉड 2’, ‘राराई पोट्टरु’ की रीमेक, ‘कैप्सूल गिल’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ शामिल हैं। वे ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में भी परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ दर्शकों को हंसाने लौटेंगे।
एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, लगभग दो महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते अक्षय कुमार ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अक्षय ने उन फिल्मों की फीस कम करने का निर्णय लिया है, जो मीडियम बजट की हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में ‘सेल्फी’, ‘सूराराई पोटरु’ की रीमेक जैसी फ़िल्में बताई गई थीं। यह भी कहा गया था कि अक्षय अपनी फीस को 100 करोड़ रुपए का अंदर ला सकते हैं। हालांकि, इसकी कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
Source : Hindi Asianet News
BOLLYWOOD
‘शमशेरा’ की शूटिंग के दौरान कैंसर से जंग लड़ रहे थे संजू बाबा, डायरेक्टर ने ‘बाबा’ को बताया ‘सुपरमैन’

‘शमशेरा’ के ट्रेलर में संजय दत्त की झलक देखने के बाद फैन्स का मुंह खुला रह गया था. फिल्म से संजय का लुक फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हो रहा है. ‘शमशेरा’ में विलेन का रोल कर रहे संजय दत्त लोगों के बीच गहरी इमेज बना चुके हैं, फैंस के बीच भी उन्हें शुद्ध सिंह के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर देखने का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. लेकिन संजय के लिए अंदर से किरदार को निभाना कितना मुश्किल रहा होगा ये हम और आप सोच भी नहीं सकते.
डायरेक्टर ने कहा- संजय हैं सुपरमैन
संजय दत्त कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बात की किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी. बावजूद इसके संजय ने इतने इन्टेंस कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर उतारा है. शमशेरा फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा संजय के इस डेडिकेशन के इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने एक्टर को सुपरमैन की उपाधि दे डाली. करण मल्होत्रा ने कहा, ‘संजय सर के कैंसर से पीड़ित होने की खबर हम सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक थी. हमे इसका कोई आइडिया नहीं था. वह बात कर रहे थे और इस तरह काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. मुझे लगता है तभी वह आज उस जगह है. वह सेट पर सभी के लिए प्रेरणा थे.’
करण ने संजय दत्त के बारे में आगे बात करते हुए कहा – ‘अपनी जिंदगी के कई साल इस क्राफ्ट को देने के बाद संजय सामने से आगे बढ़ते हैं और उनका व्यवहार हम सभी को दिखाता है कि सेट पर खुद को कैसे संचालित किया जाता है. शमशेरा की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया कि वह नहीं कर सकते हैं. चाहे पर्सनली उनके साथ बहुत कुछ हो रहा हो, लेकिन वह सेट पर मूड लाइट रखते थे. वह एक सुपरमैन हैं. ‘ संजय दत्त के कैंसर फ्री होने के बाद करण ने उन्हें सुपरमैन बताया. उन्होने स्माइल के साथ ये जंग जीती. उनकी तरह कोई नहीं है. मैं शमशेरा में उनके सपोर्ट के लिए कर्जदार हूं. वह मेरे लिए मेंटॉर हैं.
संजय दत्त अगस्त 2020 में लंग कैंसर से पीड़ित हो गए थे. संजय को स्टेज 4 लंग कैंसर हुआ था. वह अब ठीक हो चुके हैं और काम पर वापसी कर चुके हैं. बात करें फिल्म कि तो ‘शमशेरा’ में संजय दत्त के अलावा रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं. रणबीर इस मूवी में डबल रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज हो रही है.
Source : Aaj Tak
BOLLYWOOD
‘मेरा रंग दे बसंती…’ के दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह का 82 की उम्र में निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

‘मौसम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘दूरियां’ और ‘हकीकत’ जैसी फिल्मों के लिए कई यादगार गाने गा चुके दिग्गज गजल गायक भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी पत्नी मिथाली सिंह ने भूपिंदर सिंह के निधन की पुष्टि की है। 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कैंसर की आशंका और कोविड से बिगड़ा केस
रिपोर्ट के मुताबिक इलाज के दौरान जांच में भूपिंदर सिंह को बड़ी आंत में कैंसर की आशंका नजर आ रही थी। उन्हें कोविड भी हो गया था जिसके बाद उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी। एक तरफ स्कैनिंग में कैंसर के बढ़ने की आशंका साफ दिख रही थी और दूसरी तरफ उनका कोविड भी ठीक नहीं हो रहा था। इसी बीच सोमवार शाम 7.30 बजे उन्होंने प्राण त्याग दिए।
भूपिंदर सिंह ने गाया था ‘सत्ते पे सत्ता’ गाना
डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक को-मॉबिर्टीज की दिक्कत के चलते भूपिंदर का निधन हुआ है। मालूम हो कि गजल गायक भूपिंदर सिंह ने बहुत लंबा सफर तय किया था। ‘होके मजबूर मुझे, उसे बुलाया होगा’, ‘दिल ढूंढता है’, ‘दुकी पे दुकी हो या सत्ते पे सत्ता’ जैसे उनके तमाम गाने बहुत ज्यादा मशहूर हुए और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा थी। उनका काम उन्हें हमेशा ही फैंस और उनके चाहने वालों के बीच जिंदा रखेगा।
भूपिंदर को बचपन से ही था म्यूजिक का शौक
बचपन में भूपिंदर ने अपने पिता से ही गिटार बजाना सीखा था। उन्हें म्यूजिक का शौक बचपन से ही रहा था। उन्होंने संगीत के शुरुआती गुर घर में अपने पिता से ही सीखे लेकिन जैसे-जैसे उनका हुनर बेहतर होता गया वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ने लगे और फिर बाद में दिल्ली चले गए। वहां पर उन्होंने एक गिटारिस्ट और सिंगर के तौर पर ऑल इंडिया रेडियो में काम किया।
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR2 weeks ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR1 week ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS2 weeks ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR1 week ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार : अब शिकायत करें, 3 से 30 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत हाेगी
-
INDIA2 weeks ago
बुढ़ापे का सहारा है यह योजना, हर दिन लगाएं बस 50 रुपये और जुटाएं ₹35 लाख फंड