Connect with us

MUZAFFARPUR

कुढ़नी उपचुनाव: कुढ़नी में कौन मारेगा बाजी..पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार बिभेश त्रिवेदी का विश्लेषण

Published

on

तेजस्वी जीतेंगे या मनोज हारेंगे?

कुढ़नी उप चुनाव के मतदान के दौरान शाम के तीन बजे से मेरा मोबाइल घनघनाने लगा। मुझे शहर से बाहर एक रिसेप्शन में शामिल होना था। समय पर परिवार के साथ निकलने की आपाधापी में दोपहर से ही कुढ़नी के गांवों से मेरा संपर्क टूट गया। मैं गाड़ी ड्राइव करते समय मित्रों- शुभचिंतकों के काॅल रिसीव करने की स्थिति में नहीं था। हालांकि, मैं नाम पढ़कर समझ रहा था कि सब लोग कुढ़नी का रूझान जानने के लिए काॅल कर रहे हैं , परन्तु मेरे पास उनके लिए विश्वसनीय इनपुट नहीं था।

अगले दिन घर लौटने ही मैं हार जीत के हवा -हवाई दावों में उलझ गया। जमीनी हकीकत हासिल करने में मुझे बहुत मशक्कत करनी पड़ी। जैसे- जैसे मुझे अलग- अलग गांवों से सूचनाएं मिली, मैं चौंकता रहा। कुल मिलाकर जो परिणाम आने वाला है, वह सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े दावे करने वाले मित्रों को भौंचक्का कर देगा। शुरू के चार दिनों तक मनोज कुशवाहा की करारी हार तय मानी जा रही थी। उसके बाद राजद विधायकों की मोर्चाबंदी से हर दिन तस्वीर बदलती रही। महागठबंधन का ग्राफ बढ़ता गया। दूसरी तरफ भाजपा सांसद अजय निषाद और भाजपा विधायक बोचहां की तरह कुढ़नी में भी अप्रासंगिक रहे। हां, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने भूमिहार समाज में विभाजन रोकने का सार्थक प्रयास किया। एक और रोचक बात है। जब भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार का काफिला भूमिहारों के गांव में उतरा तो मल्लाहों ने निलाभ कुमार का अभियान थामा। जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह तो मनोज कुशवाहा के मुख्य रणनीतिकार थे, जबकि उनकी पत्नी सांसद वीणा देवी भाजपा का प्रचार करती दिखीं। दोनों एनडीए सांसदों ने क्या किया, यह चर्चा का विषय है।

सबसे पहले भाजपा की जीत के बहुप्रचारित दावों पर गौर कीजिए। अगड़ी जातियों के वोट भाजपा की झोली में गए। यादवों का 25 से 40 प्रतिशत वोट भाजपा को मिला! मुसलमान वोट खूब विभाजित हुए हैं और ओवैसी की एआईएमआईएम को 10000 से अधिक वोट मिलेंगे! वैश्य, अनुसूचित जाति ( खासकर पासवान), मल्लाहों- मुशहर वोटरों का एक हिस्सा, पचफोड़ना ( अति पिछड़ी जातियों का समूह, जिनकी गिनती नहीं की जाती है) के वोट भाजपा को मिले हैं। इसके बावजूद भाजपाई बड़ी जीत के दावे नहीं कर पा रहे हैं। भाजपाइयों के दावे पर गौर कीजिए – कुल मिलाकर हम जीत जाएंगे। दो – चार हजार से ही सही, हम जीत रहे हैं। कुछ ऐसे भाजपा नेता भी हैं जो भले ही किसी गांव में 50 वोट ट्रांसफर कराने की इमानदार कोशिश नहीं किए हैं, परन्तु 15 हजार से जीत का दावा कर रहे हैं।

भाजपाइयों के इन दावों पर मुस्लिम वोटर मुस्कुरा रहे हैं। उनका दावा है कि यादव, मुस्लिम, कुशवाहा, कुर्मी वोटरों ने जिस मुस्तैदी से वोट डाले हैं, परिणाम आने पर राजनीतिक पंडितों के पसीने छूट जाएंगे। शेरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. अली इरफान उर्फ अफरोज विगत पंचायत चुनाव में सीमावर्ती कुढ़नी प्रखंड में जिला परिषद का चुनाव लड़े थे। हालांकि वे चुनाव हार गए थे, लेकिन कुढ़नी के गांवों से उनके गहरे ताल्लुकात बने। अ‌फरोज स्वीकारते हैं कि वीआईपी उम्मीदवार भूमिहार मतों में विभाजन नहीं करा सके हैं। वे भूमिहार मतों का 95 प्रतिशत भाजपा को और सिर्फ 5 प्रतिशत वीआईपी उम्मीदवार निलाभ कुमार के पक्ष में जाने का दावा करते हैं। ठीक इसी के समानांतर एआईएमआईएम उम्मीदवार मुर्तजा अंसारी भी मुस्लिम मतों में विभाजन नहीं करा सके हैं। गोपालगंज के परिणाम से सबक ले चुके राजद ने मुसलमान वोटरों पर पूरा फोकस रखा। वोट बंटने नहीं दिया।

nps-builders

जिस युवा मुस्लिम ने ओवैसी की पार्टी को वोट दिया भी है, उसके पिता व परिजन महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के पक्ष में वोट डाल आए हैं। अगर शेख या सैयद जाति का उम्मीदवार खड़ा होता तो अधिक वोट काट पाता। धुनिया व राइन भी अधिक मजबूत होते। मुर्तुजा अंसारी तो अंसारी वोट भी नहीं ले सके। अंसारियों को दूसरे मुसलमानों ने चेतावनी दी – अगर अपनी जाति के उम्मीदवार को वोट दोगे तो आगे किसी आफत में हमसे मदद की उम्मीद मत करना। अंसारियों ने जेडीयू को वोट देने में ही भलाई समझी। मुर्तुजा अंसारी जब जिला पार्षद निर्वाचित हुए थे, क्षेत्र के लोगों का विश्वास कायम नहीं रख सके। दोबारा जिला परिषद के चुनाव में खड़े हुए तो उनकी न सिर्फ शर्मनाक हार हुई, बल्कि उनका वोट भी बहुत घट गया। मदरसा कमेटी की अध्यक्षता में भी उनकी शाख पर बट्टा लगा। यही वजह है कि कुढ़नी उप चुनाव में मुसलमानों ने उन पर भरोसा नहीं किया। उन्हें 5000 वोट तो मिल जाएंगे, के जवाब में अफरोज ने कहा – ढाई से तीन हजार बहुत हो गया। उत्तेजक भाषण पर भड़कने वाले मुसलमानों ने ही ओवैसी की पार्टी को वोट दिया है।

अगर कोई कहता है कि 25 प्रतिशत से अधिक यादवों ने भाजपा को वोट दिया तो भ्रम में है। इस चुनाव में तेजस्वी यादव जीतेंगे या मनोज कुशवाहा हारेंगे। तेजस्वी यादव ने अलग -अलग जगहों पर सभाएं कर समा बांधा। तेजस्वी ने कहा- “कुढ़नी जीत जाएंगे तो लालू जी भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। मैं तीन दिसंबर को सिंगापुर जा रहा हूं। पांच को उनका ऑपरेशन है। हम चाहते हैं कि जब ऑपरेशन के बाद वे होश में आएं और कुढ़नी का हाल पूछें तो हम बता सकें कि कुढ़नी की जनता हमें ही प्यार देगी‌। यहां से हम निश्चिंत होकर जाएंगे, क्योंकि हमें आप पर भरोसा है।” यादवों ने उनका भरोसा टूटने नहीं दिया है। कुढ़नी ने एक बार फिर साबित किया कि यादवों का नेता बनने के लिए नित्यानंद राय को दोबारा जन्म लेना पड़ेगा। भले ही चिराग पासवान में आस्था रखने वाले और ताड़ी पीने के आरोप में पुलिस जुर्म झेल रहे पासवान वोटरों ने भाजपा का समर्थन किया है, लेकिन पढ़े लिखे पासवानों ने महागठबंधन के पक्ष में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया। उनके 25 प्रतिशत वोट महागठबंधन की झोली में गए। चमार और बढ़ई का बड़ा हिस्सा भाजपा में गया है। लोहार ऊपर से भाजपा की माला जपते रहे, लेकिन लोहार जाति को ओबीसी की श्रेणी से हटाए जाने के खिलाफ चुपचाप तीर छाप वाला बटन दबा आए हैं। मुसलमानों को भरोसा है कि कुशवाहा वोटर 2015 की तरह टूटे नहीं, एकजुट रहे हैं। उनके गणित में 10 प्रतिशत राजपूत वोट भी हैं। मुसलमानों की मानें तो जेडीयू 15 से 20 हजार मतों से जीत रहा है। हर पंचायत में बड़े पैमाने पर वोट खरीदे जाने और दलाल के बजाय सीधे घर घर में पैसे पहुंचाने की भी व्यापक रूप से चर्चा चल रही है।

हालांकि जेडीयू छोड़कर एक बार फिर भाजपा में सक्रिय अशोक सिंह ( गायघाट) बताते हैं कि रुपए बांटने से कुछ असर पड़ता है, बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा के अभियान में स्लीपर सेल की तरह काम करने वाले अशोक सिंह स्वीकार करते हैं कि सकरी, चैनपुर बाजिद, बसौली,चढुआ समेत पांच पंचायतों में महागठबंधन कुल मिलाकर 10 हजार की बढ़त लेगा। कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां महागठबंधन 200 से लेकर 500 तक की बढ़त बनाएगा। अशोक सिंह की मानें तो भाजपा भी कुढ़नी की 24 पंचायतों में 200 से लेकर 2000 तक की बढ़त बनाने जा रही है। अगर चैनपुर बाजिद पंचायत ने महागठबंधन को 2000 की बढ़त दे डाली तो भाजपा की मुश्किल बढ़ेगी। उनकी मानें तो मुसलमानों के बूथ पर जहां पहले 90 प्रतिशत मतदान होता था, वहां इस बार 55 से 70 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अशोक सिंह कहते हैं कि अगर कुर्मी बहुल पांच पंचायतों में भाजपा को बढ़त का दावा सच निकला तो भाजपा की जीत तय है। हालांकि अशोक सिंह भी गर्मजोशी से बड़ी जीत का दावा नहीं कर रहे हैं। वे कहते हैं कि जनता अब नीतीश कुमार से उब चुकी है।

कुढ़नी उप चुनाव में मुसलमान गुप्त रणनीति पर काम करते रहे। मीडिया कर्मियों के सवाल पर बसौली पंचायत की मुखिया के पति मो. फैजुद्दीन कहते रहे कि मुसलमान ओवैसी की पार्टी को वोट देने जा रहे हैं, अंदर अंदर उन्होंने बसौली में महागठबंधन की बड़ी बढ़त दिलाने के लिए वोटरों को लामबंद किया। कुढ़नी में अगर भाजपा जीत भी गई तो इसका श्रेय उन भूमिहारों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने स्वजातीय निलाभ कुमार की एक नहीं सुनी। भाजपाइयों की आंखों में मोतियाबिंद है। उन्हें मुजफ्फरपुर, बोचहां, कुढ़नी, सकरा, औराई, कांटी, पारू, साहेबगंज, बरूराज व गायघाट में भूमिहार वोट तब दिखाई देते हैं, जब संसदीय व विधानसभा चुनावों में वोट लेना रहता है। जब टिकट देने का समय आता है, भाजपाई एक स्वर से सवाल उठाते हैं कि मुजफ्फरपुर में भूमिहार है कहां? बहरहाल अगर भाजपा जीती तो नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और अजय निषाद अपनी अपनी बांह पुजवाते नहीं थकेंगे। गाल बजाने वाले भाजपाई यह नहीं स्वीकार करेंगे कि यह उनकी जीत नहीं, नीतीश कुमार और मनोज कुशवाहा की अलोकप्रियता की हार है। मनोज कुशवाहा की हार हुई तो वे भूमिहार भी बांहों को फैलाएंगे जिन्होंने निलाभ को वोट नहीं दिया है। निलाभ कुमार को चाहे जितना वोट मिले, उसमें मल्लाहों की हिस्सेदारी अधिक होगी, फिर भी कुछ भूमिहार गाल बजाएंगे -हमने निलाभ को वोट देकर भाजपा को धूल चटाई है। इतना तय है कि नीतीश कुमार के प्रति भयानक आक्रोश और मनोज कुशवाहा के प्रति वोटर की नापसंदगी के बावजूद अगर भाजपा नहीं जीतती है तो यह नित्यानंद राय, अजय निषाद समेत पूरी भाजपा की शर्मनाक हार होगी।

Source : Bibhesh Trivedi

Genius-Classes

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

Published

on

By

मुजफ्फरपुर‎ के एक नर्सिंग होम में नंबर लगाने के नाम पर 37 हजार से अधिक रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बालूघाट निवासी ओम प्रकाश से शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के नर्सिंग होम में ऑनलाइन नंबर लगाने के‎ नाम पर साइबर फ्रॉड ने खाते से 37900 रुपए उड़ा‎ लिए। इस घटना के संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के‎ लिए नगर थाने में आवेदन दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए नगर थानेदार‎ श्रीराम सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच‎ शुरू कर दी गई है। पीड़ित ओम प्रकाश ने बीते‎ 13 मार्च को बीमार बहन के इलाज के लिए‎ ऑनलाइन नंबर लगाने की कोशिश की। नंबर फुल‎ होने पर अगले दिन नंबर लगाने की सोची। तभी अनजान नंबर से कॉल कर ऑफलाइन नंबर‎ लगाने का झांसा दिया गया। इसके बदले व्हाट्सएप‎ पर लिंक भेज कर डिटेल और 10 रुपए डालने को‎ कहा। उसके मुताबिक सभी डिटेल डालने के बाद‎ यूपीआई से 10 रुपए भेजा, लेकिन खाता से रुपए‎ नहीं कटने के कारण नंबर नहीं लगा।

nps-builders

अगले दिन‎ नर्सिंग होम जाकर उसने अपनी बीमार बहन को दिखाया। 15 मार्च की‎ शाम एक नए नंबर से कॉल आया और बताया गया कि‎ उसके यूपीआई खाते से 37 हजार 900 रुपए की‎ निकासी हुई है। जब उसने अपना खाता चेक किया तो अवैध निकासी‎ की जानकारी मिली। इसके बाद उसने 16 मार्च‎ को थाने में लिखित शिकायत की।‎

Continue Reading

MUZAFFARPUR

लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का महोत्सव का कल होगा शुभारंभ

Published

on

By

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में 21 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि एल एस कॉलेज में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल आयुक्त गोपाल मीणा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनसीसी, मुजफ्फरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय पिल्लई, एल एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय, सैनिक भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल बॉबी जसरूतिया तथा आरबीबीएम, कॉलेज की प्राचार्या ममता रानी शामिल होंगे। साथ ही सीबीसी, सीतामढ़ी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर, सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा, गुरजीत सिन्हा और ज्ञान प्रकाश भी मौजूद रहेंगे।

श्री जावेद ने कहा कि 21 मार्च को एल एस कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स और आरबीबीएम की छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्री-पब्लिसिटी के तौर पर आज मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को 21 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी।

nps-builders

Continue Reading

MUZAFFARPUR

ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

Published

on

By

मुजफ्फरपुर : बिहार में भले ही पूर्ण शराब बंदी है लेकिन अवैध शराब कारोबारी शराब बेचने के लिए नया-नया तरीका ढूंढ लेती है। हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से शराब की खेप बरामद हो रही हैं। अवैध शराब कारोबारी ने ट्रेन से शराब का व्यापार करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल एसपी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच-पड़ताल का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर शामत आ गई है।

रेल पुलिस सभी जगह सघन जांच अभियान चला रही है। आने–जाने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशन जांच की जा रही हैं। इस क्रम में रेलवे पुलिस करीब 60 लीटर विदेशी शराब और 40 लीटर देसी शराब के साथ-साथ कई शराब कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अपने क्षेत्राधिकार में अपराध को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही हैं। किसी भी संदिग्ध चीज और व्यक्ति को देखने के बाद रेल पुलिस तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर रही है। इस कार्य को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। आने जाने वाले यात्री इसकी प्रशंसा कर रहे है। दूसरी तरफ कामयाबी भी मिल रही है।गलत करने वाले या गलत धंधे में संलिप्त व्यक्ति को चाहे वो कोई भी हो रेलवे को टारगेट ना करें अन्यथा रेल पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं बख्शेगी।

इसके अलावा रेल एसपी ने यात्रियों से अनुरोध भी किया की यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध चीज या संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस के टोल फ्री नंबर या फिर संबंधित स्टेशन के रेल पुलिस को दें। रेल पुलिस यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है।

वही शराब कारोबारियों द्वारा हाल के दिनों में ट्रेन से अवैध शराब ले जाने के मामले पर एसपी ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ मिशन तैयार किया गया है। पुलिस उस मिशन पर काम कर रही है। अगर शराब माफिया ट्रेन से अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो उनके लिए यह मार्ग छोड़ देने में भलाई है। वरना कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR3 hours ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM5 hours ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR8 hours ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

DHARM8 hours ago

कलश स्थापना आज 11 बजे तक, मां शैलपुत्री की होगी पूजा

BIHAR11 hours ago

ओलावृष्टि से फसल क्षति पर सभी किसानों को मिलेगा मुआवजा : कृषि मंत्री

BIHAR1 day ago

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, तीनों संकाय में बनी टॉपर

DHARM1 day ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

INDIA1 day ago

गुजरात: सूरत के एक ज्वैलर्स ने बनाई राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृतियां, कीमत 6 लाख के करीब

BIHAR1 day ago

हाजीपुर-वैशाली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, महानंदा पर बनेगा पुल

MUZAFFARPUR2 days ago

लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का महोत्सव का कल होगा शुभारंभ

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR7 days ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR3 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR2 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR4 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

BIHAR5 days ago

बिहार: अपनी ही शादी में जाना भूल गया नशे में टल्ली दूल्हा, रात भर इंतजार करती रह गई दुल्हन

Trending