Home SPORTS वर्ल्ड कप 2019: भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

वर्ल्ड कप 2019: भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

2096
0

30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और केदार जाधव को जगह दी गई है।

महेंद्र सिंह धोनी ने साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और विजय शंकर शामिल हैं। तेज़ गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ मोहम्मद शमी के पास होगी, वहीं स्पिनरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इसके बाद भारत का सामना 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड, 16 जून को पाकिस्तान, 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्टइंडीज, 30 जून को इंग्लैंड, 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से होगा। राउंड रॉबिन के बाद 9 एवं 11 जुलाई को सेमीफाइनल और 14 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

Previous articleजयाप्रदा पर आजम खान का शर्मनाक बयान, ‘इनका अंडरवियर खाकी रंग का है’, देखें VIDEO
Next articleबिहार में दूसरे चरण के 68 में 21 प्रत्याशियों पर आ’पराधिक मामले दर्ज
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here