अगर आपको लगता है कि जिले के युवा राजनीति में रुचि नहीं रखते हैं तो आप गलत हैं। पहली बार वोट देने वाले युवाओं का मिजाज तय प्रत्याशियों का भाग्य तय करेगा।

इन वोटरों पर सभी राजनीतिक दलों की खास नजर है।

ये युवा जीत-हार में अपनी जबरदस्त भूमिका अदा कर सकते हैं। इस बार जिलेभर में 18 से 19 साल आयु वर्ग के बीच के युवा भी मतदान के लिए जबरदस्त उत्साहित हैं। पहली बार वोट करने वाले इन युवाओं की संख्या 27 हजार 96 है

कुढऩी में सबसे ज्यादा फर्स्ट वोटर हैं तो साहेबगंज में उनकी संख्या सबसे कम है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 26 हजार 822 है। कुल मतदाताओं की संख्या के मामले में मुजफ्फरपुर सबसे आगे है।

यहां तीन लाख 14 हजार 691 वोटर हैं। फर्स्ट। वोटरों की तदाद में बढ़ोत्तरी कहीं न कहीं मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा है। मीडिया, सामाजिक संगठनों व प्रशासन ने भी बढ़-चढ़कर युवाओं से वोटिंग की अपील की है।

 

फर्स्ट वोटर मामले में सकरा दूसरे नंबर पर

जिले में 11 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें सर्वाधिक फर्स्टं वोटर 3547 कुढऩी विधानसभा क्षेत्र में हैं। दूसरे नंबर पर सकरा आता है। यहां 18 से 19 साल के बीच के 2915 वोटर हैं। औराई तीसरे नंबर पर है जहां 2726 वोटर हैं।

जबकि, चौथे नंबर पर गायघाट में 2514 वोटर हैं। इसके अलावा बोचहां में 2304, मुजफ्फरपुर में 2091, मीनापुर में 2109, कांटी में 2472, बरूराज में 2206, पारू में 2339 तथा साहेबगंज में सबसे कम 1863 वोटर हैं। ये सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले के आंकड़े हैं। वैशाली लोकसभा क्षेत्र इसमें शामिल नहीं हैं।

मतदान तिथ‍ि का बेसब्री से इंतजार

बालूघाट की रोमिता श्रीवास्तव, ठिकहां भवानीपुर की गोल्डी कुमारी, बीएमपी-6 की ज्योति कुमारी पहली बार वोट देंगी। वह मतदान केंद्र जाकर वोट डालने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

अंग्रेजी ऑनर्स की ये छात्राएं कहती हैं, ‘मेरा नाम अभी-अभी वोटर लिस्ट में आया है। रामनिवास दूबे, सुमन कुमार का कहना है कि अभी तक मैं देखा करता था कि चुनावों के समय मेरे परिवार में सभी लोग खूब राजनीतिक चर्चा करते थे और वोट डालते थे। पर इस बार मैं भी जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करूंगा। मतदान तिथि का इन्हें बेसब्री से इंतजार है।

वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया नाम

समाजसेवी निशी वर्मा का मानना है कि वोटिंग से वंचित युवाओं की संख्या वोटर लिस्ट में शामिल युवाओं की संख्या से कहीं ज्यादा है। अधिकांश युवा या तो देश के दूसरे शहरों में या विदेश में पढऩे के लिए चले गए हैं। आजकल आइडी प्रूफ के लिए आधार और पैनकार्ड काफी है।

इसलिए लोग वोटर आइडी बनवाने को उतनी अहमियत नहीं देते। लोहिया कॉलेज छात्रसंघ की काउंसिल मेंबर अंजली साह ने कहा कि उनका भी वोटर आइकार्ड नहीं बन सका है।

मुजफ्फरपुर के बाद गायघाट में सबसे ज्यादा महिला वोटर

मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के बाद महिला मतदाताओं की तदाद सबसे अधिक गायघाट में है। मुजफ्फरपुर में 1,46,152 के मुकाबले गायघाट में 1,42,286 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल 17,26,822 मतदाता हैं। साहेबगंज में 135718, पारू में 138692, बरूराज 124893, कांटी में 135682, मीनापुर में 124694, कुढऩी में 133177, सकरा में 120509, बोचहां में 128274, औराई में 137163 वोटर हैं। इस प्रकार 8,07,356 महिला वोटर हैं। 919433 पुरुषों के मुकाबले 112077 ही कम हैं।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *